बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूरः नामानि गंगे योजना के तहत गंगा में लगेगा फिल्टर, केंद्र सरकार को भेजा जाएगा 47 लाख का प्रोपोजल - गंगा की स्वच्छता

प्रभारी डीएम सह डीडीसी कृष्णा प्रसाद गुप्ता ने बताया कि नगर परिषद द्वारा एक प्रपोजल तैयार किया गया है. जिसके तहत कैमूर जिले के विभिन्न नदियों के पानी को फिल्टर कर गंगा में भेजा जाएगा.

गंगा

By

Published : Sep 8, 2019, 1:42 AM IST

कैमूरः जिले में गंगा के पानी को निर्मल बनाने के लिए जिला प्रशासन गंभीर दिख रहा है. प्रशासन ने नामानि गंगे योजना के तहत गंगा में फिल्टर प्लांट लगाने की योजना बनाई है. इसकी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेज दी गई है. यदि इस पर सरकार की मुहर लग जाती है तो संगम स्थल, जहां जिले की नदियां गंगा से मिलती है, वहां फिल्टर लगाया जाएगा.

नदी, फाइल फोटो

सरकार को भेजी गई है रिपोर्ट

जिले के प्रभारी डीएम सह डीडीसी कृष्णा प्रसाद गुप्ता ने बताया कि नगर परिषद ने एक प्रपोजल तैयार किया है. जिसके तहत कैमूर जिले के विभिन्न नदियों के पानी को फिल्टर कर गंगा में भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने एक पत्र जारी किया है. जिसमें गंगा को निर्मल बनाने पर जोर दिया गया है. इसके लिए जिले की सभी नदियों का सर्वेक्षण शुरू किया गया. जिसकी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी.

जानकारी देते प्रभारी डीएम

47 लाख का है प्रोपोजल
कृष्णा प्रसाद ने बताया कि कैमूर जिले की कर्मनाशा, सुअरा और दुर्गावति नदी का पानी गंगा नदी में मिलता है. ऐसे में अगर सरकार प्रोपोजल पर मुहर लगाती है तो कैमूर से गंगा में साफ पानी का प्रवाह होगा. उन्होंने बताया कि 47 लाख का एक प्रोपोजल सरकार को भेजा जाएगा. जिसमें कैमूर की नदियों के पानी को फिल्टर कर गंगा में छोड़ा जाएगा. साथ ही जिला प्रशासन ने एक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी प्रपोजल सरकार को भेजा जाएगा, ताकि गंगा में पहुंचने से पहले ही पानी पूरी तरह से स्वच्छ हो जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details