बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में गांधी प्रदर्शनी: 150 देशों की ओर से मिले सम्मान को किया गया प्रदर्शित - 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi

कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, कैमूर कोकिला अनुराधा कृष्ण रस्तोगी और सुरेन्द्र रस्तोगी ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान डीएम ने बताया कि इस प्रदर्शन में राष्ट्रपिता गांधी जी के जीवन की सारी सच्चाई को दिखाया गया है.

kaimur
kaimur

By

Published : Jan 29, 2020, 9:54 PM IST

Updated : Jan 29, 2020, 10:34 PM IST

कैमूर:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर कैमूर जिला प्रशासन के तरफ से पहली बार प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. भभुआ के लिच्छवी भवन में आयोजित इस प्रदर्शनी में 150 देशों की ओर से गांधी के सम्मान में जारी डाक टिकट सहित अन्य कार्ड लगाए गए थे.

प्रदर्शनी का जायजा लेते डीएम

गांधी सम्मान की लगी प्रदर्शनी
इस प्रदर्शनी में 1852 से आजतक विभिन्न देशों में गांधी के सम्मान में जारी डाक टिकट और 1890 के बाद कि सारी घटनाओं का संग्रह किया गया था. बापू के सम्मान में 150 देशों की ओर से जारी डाक टिकट, आवरण पत्र, मैक्सिम कार्ड, मिनियेचर, सिक्के सहित अन्य गांधी संबंधित अन्य ऐतिहासिक और अहम चीजों के माध्यम से स्कूली बच्चों को अहिंसा, शांति और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया.

प्रदर्शनी में लगाई गई डाक टिकट

गांधी जी के जीवन को दर्शाया गया
कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, कैमूर कोकिला अनुराधा कृष्ण रस्तोगी और सुरेन्द्र रस्तोगी ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान डीएम ने बताया कि इस प्रदर्शन में राष्ट्रपिता गांधी जी के जीवन की सारी सच्चाई को दिखाया गया है. गांधी के अहिंसा, शांति और स्वच्छता का संदेश बच्चों और युवाओं के बीच पहुंचाने के लिए इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

बच्चों को दिया जाएगा संदेश
डीएम डॉ. नवल किशोर ने बताया कि शिक्षा विभाग को उनकी ओर से एक पत्र लिखा जाएगा. जिसमें शिक्षा विभाग से यह निवेदन किया जाएगा कि गांधी के संदेश को बच्चों तक पहुंचाने के लिए इस तरह की प्रदर्शनियों का सहारा लें और रस्तोगी परिवार जो गांधी के लिए समर्पित हैं, उनके माध्यम से बच्चों को गांधी के प्रति जागरूक करें.

Last Updated : Jan 29, 2020, 10:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details