कैमूर:रविवार को एक युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले ने जिले में सनसनी फैला दी है. घटना से लोगों में आक्रोश है. गौरतलब है कि दुष्कर्म के बाद दरिंदों ने घटना का वीडियो वायरल कर दिया. जिस पर पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 4 में से 2 दरिंदों को पकड़ लिया है. वहीं, 2 की तलाश जारी है. जांच में एफएसएल की टीम को भी शामिल किया गया है.
कैमूर: सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच में FSL की टीम हुई शामिल, इंटरनेट सेवा ठप - एसपी दिलनवाज अहमद
सुरक्षा के दृष्टिकोण और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिले में मोबाइल पर इंटरनेट की सुविधा को अगले आदेश तक बाधित कर दिया गया है.
मोबाइल पर इंटरनेट की सुविधा बाधित
सुरक्षा के दृष्टिकोण और मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिले में मोबाइल पर इंटरनेट की सुविधा को अगले आदेश तक बाधित कर दिया गया है. लेकिन ब्रॉडबैंड की सेवाएं चालू हैं. एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि पुलिस की प्राथमिकता है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. इसके साथ ही जांच में कोई कमी न रह जाए. इसलिए हर एक पहलू की गहन जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है.
'अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं'
पुलिस की ओर से घटना में प्रयोग किए गए 2 मोबाइल फोन और उजली स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. मामले में पुलिस पूरी तत्परता से कार्रवाई कर रही है. उधर, एसपी ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. एसपी ने कहा कि घटना में शामिल 2 अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी. साथ ही उनके घर कुर्की जब्ती भी होगी.