बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मेला में दोस्तों पर खर्च नहीं किये पैसे तो बेरहमी से पीटा, हुई मौत - Bihar

कैमूर में एक युवक को उसके दोस्त मेला घुमाने ले गए. वहां पैसा खर्च नहीं करने पर दोस्तों ने ही उसके साथ मारपीट की. पेट में गंभीर चोट लगने से युवक की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दोस्त की दोस्तों ने की हत्या
दोस्त की दोस्तों ने की हत्या

By

Published : Oct 19, 2021, 5:33 PM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले (Crime in Kaimur) में मेला घुमने के लिए पैसे नहीं देने पर एक युवक की उसके दोस्तों ने ही पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल (Bhabua Sadar Hospital) भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा की घटना बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-दशहरा मेले में दोस्त के साथ गया नाच देखने, उसी ने मार दी गोली!

मृतक युवक की पहचान नगर पंचायत हाटा के निवासी अल्ताफ इद्रिसी के 14 वर्षीय पुत्र दानिश इद्रिसी के रूप में की गई है. दरअसल,दानिश अपने दोस्तों के साथ मेला देखने गया था. मेले में पैसा खर्च नहीं करने से नाराज दोस्तों ने उसके साथ जमकर मारपीट की. युवक के पेट में गंभीर चोट लगने के कारण इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-युवक को बीच बाजार चाकूओं से गोदा, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर

मारपीट को लेकर परिजनों ने गांव के ही 3 युवकों पर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जा रहा है कि पड़ोस के ही रहने वाले अमरजीत चौहान, संजीव चौहान और मुलायम चौहान दानिश इद्रिसी के पास दो बाइकों पर सवार होकर आये. उसे मुंडेश्वरी घुमाने के लिए अपने साथ ले गए.

देखें वीडियो

शाम को तीनों युवकों ने दानिश को उसके दरवाजे पर लाकर छोड़ दिया. आरोपित तानों युवकों ने कहा की मोटरसाइकिल से गिर गया है. परिजनों द्वारा दानिश से घटना के बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अपने पैसे से मोटरसाइकिल में तेल भरवाया और मेला देखने के लिए गया था.

ये भी पढ़ें-शारदीय नवरात्र के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा, 9 कुंआरी कन्याओं को कराया गया भोजन

दानिश ने बताया कि उन लोगों के द्वारा और पैसे की मांग की जा रही थी. मना करने पर मोटरसाइकिल से गिराकर उसके साथ मारपीट की गयी. उसे गंभीर चोटें आई हैं. परिजन उसे तत्काल गांव में ही स्थित एक दवाखाना ले गये. जहां उसका प्राथमिक उपचार हुआ लेकिन स्थिति बिगड़ने पर भभुआ में डॉक्टर कौशल किशोर के यहां ले जाया गया. वहां भी इलाज हुआ.

उसकी हालत नाजुक देख मुगलसराय पचंकेड़वा में एसएस हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. वहां भी स्थिति में सुधार नहीं होने पर उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया. ट्रामा सेंटर ले जाने के क्रम में दानिश की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-कैमूर में बना है चंद्रयान-2 को दर्शाता भव्य पंडाल, देखने के लिये उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह ने कहा कि- 'एक युवक के साथ मारपीट की गई है. दानिश के पेट में अंदरूनी चोटें आईं. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. इस पूरे मामले को लेकर मृतक के भाई द्वारा आवेदन दिया गया है. कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है.'

ये भी पढ़ें-खेलने के दौरान बच्चों पर भरभराकर गिरी मिट्टी की दीवार, 4 घायल

ये भी पढ़ें-बोलेरो ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, मां मुंडेश्वरी का दर्शन करने जा रहे 5 लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details