कैमूर: बिहार के कैमूर जिले (Crime in Kaimur) में मेला घुमने के लिए पैसे नहीं देने पर एक युवक की उसके दोस्तों ने ही पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल (Bhabua Sadar Hospital) भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा की घटना बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-दशहरा मेले में दोस्त के साथ गया नाच देखने, उसी ने मार दी गोली!
मृतक युवक की पहचान नगर पंचायत हाटा के निवासी अल्ताफ इद्रिसी के 14 वर्षीय पुत्र दानिश इद्रिसी के रूप में की गई है. दरअसल,दानिश अपने दोस्तों के साथ मेला देखने गया था. मेले में पैसा खर्च नहीं करने से नाराज दोस्तों ने उसके साथ जमकर मारपीट की. युवक के पेट में गंभीर चोट लगने के कारण इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-युवक को बीच बाजार चाकूओं से गोदा, गंभीर हालत में वाराणसी रेफर
मारपीट को लेकर परिजनों ने गांव के ही 3 युवकों पर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जा रहा है कि पड़ोस के ही रहने वाले अमरजीत चौहान, संजीव चौहान और मुलायम चौहान दानिश इद्रिसी के पास दो बाइकों पर सवार होकर आये. उसे मुंडेश्वरी घुमाने के लिए अपने साथ ले गए.
शाम को तीनों युवकों ने दानिश को उसके दरवाजे पर लाकर छोड़ दिया. आरोपित तानों युवकों ने कहा की मोटरसाइकिल से गिर गया है. परिजनों द्वारा दानिश से घटना के बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह अपने पैसे से मोटरसाइकिल में तेल भरवाया और मेला देखने के लिए गया था.