बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दशहरा मेले में दोस्त के साथ गया नाच देखने, उसी ने मार दी गोली! - kaimur crime news

कैमूर में दशहरा के नाच प्रोग्राम में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को आपसी विवाद में गोली मार दी. युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दशहरा मेले में दोस्त ने दोस्त को मारी गोली
दशहरा मेले में दोस्त ने दोस्त को मारी गोली

By

Published : Oct 16, 2021, 8:06 PM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले (Crime in Kaimur) में विजयादशमी(Vijayadashmi) की रात चल रहे नाच प्रोग्राम (Dance Program) को देखने गए दो दोस्तों के बीच आपसी विवाद में गोलीबारी का मामला सामने आया है. घटना में एक दोस्त ने अपने दूसरे दोस्त को गोली मार दी. स्थानीय लोगों की सहयोग से उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर (Varanasi Trauma Center) रेफर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-शारदीय नवरात्र के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा, 9 कुंआरी कन्याओं को कराया गया भोजन

जिले केभगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टोरी पंचायत के ग्राम राधाखंड की घटना बताई जा रही है. गोली लगे घायल युवक की पहचान ग्राम कसेर के निवासी पप्पू सिंह के 25 वर्षीय पुत्र विष्णु सिंह के रूप में हुई है. गोलीबारी की घटना शुक्रवार की रात 11 बजे के लगभग की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि ग्राम कसेर के निवासी पप्पू सिंह का 25 वर्षीय पुत्र विष्णु सिंह ग्राम राधाखंड में दुर्गा पूजा के अवसर पर चल रहे नाच-गाने के कार्यक्रम को देखने गया था.

ये भी पढ़ें-कैमूर में बना है चंद्रयान-2 को दर्शाता भव्य पंडाल, देखने के लिये उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

नाच देखने के दौरान भगवानपुर थाना क्षेत्र के ही ग्राम सरैया के कुछ युवक भी नाच देखने के लिए पहुंचे. जिन युवकों से विष्णु सिंह के बीच विवाद है. वह आपस में दोस्त थे. लेकिन अचानक किस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई जिसके बाद उसके ही दोस्तों के द्वारा उसके ऊपर गोली चला दी गई. इस बात का खुलासा नहीं हो पा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नाच प्रोग्राम के दौरान अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई. लोग कुछ समझ नहीं पाए और इधर-उधर भागने लगे तभी लोगों ने विष्णु सिंह को घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा हुआ देखा.

गोली किसके द्वारा चलाई गई है यह किसी को पता नहीं चल सका है. इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर भगवानपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी मुसीर आलम ने बताया कि घटना के संबंध में जो जानकारी मिली है उसके अनुसार गोली मारने वाला एवं जिसे गोली लगी है दोनों एक ही समुदाय के हैं.

ये भी पढ़ें-खेलने के दौरान बच्चों पर भरभराकर गिरी मिट्टी की दीवार, 4 घायल

'गोली किन कारणों से चलाई गई है इस बात का अभी पूर्ण रुप से खुलासा नहीं हुआ है. प्रथम दृश्यता जो बातें सामने आ रही है उसमें वर्चस्व की बात लोगों के द्वारा बताई जा रही है. वहीं, इस घटना के बाद घायल युवक के परिजनों को द्वारा थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है. पुलिस अपने स्तर से पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. :मुसीर आलम, भगवानपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी

ये भी पढ़ें-बोलेरो ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, मां मुंडेश्वरी का दर्शन करने जा रहे 5 लोग घायल

ये भी पढ़ें-कैमूर में दर्दनाक सड़क हादसा... बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार तीन को रौंदा, एक की मौत

नोट- इस तरह की किसी भी श्कायत के लिए आप इन नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ABOUT THE AUTHOR

...view details