कैमूर: भभुआ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर में जगह-जगह पर कैम्प लगाकर लोगों कीकोरोना जांच की जा रही है. इसके साथ ही पीएचसी से लेकर उपस्वास्थ्य केंद्र तक सिर्फ एंटीजन से कोरोना का टेस्ट किया जा रहा है और हर पीएचसी में एंटीजन, आरटीपीसीआर, ट्रू नेट टेस्ट का सैम्पल लिया जाता है. लेकिन अधिकांश एंटीजन की रिपोर्ट से ही काम चलता है.
ये भी पढ़ें...पटना एयरपोर्ट पर नहीं हो रहा कोरोना गाइडलाइन का पालन, संक्रमण फैलने का खतरा
लोगों को होती है परेशानी
ट्रू नेट टेस्ट सदर अस्पताल में होता है. जिसकी रिपोर्ट 24 घंटे में आती है. जबकि आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए रोहतास एनएमसीएच जमुहार भेजा जाता है. जिसमें दो दिन का समय लगता है. वहीं डॉक्टर भी मानते हैं कि जिले में आरटीपीसीआर टेस्ट की सुविधा हो जाती, मशीन लग जाती तो उसी दिन रिपोर्ट मिल जाता, तो बहुत बढ़िया रहता. दो दिन का समय लगने से काफी परेशानी होती है.
जांच के लिए लगाया गया शिविर
जांच कर रही भभुआ स्वास्थ्य विभाग की एएनएम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर लोगों की जांच करने के लिए जगह-जगह पर शिविर लगाया गया है. लोग जांच करायें, ताकि अगर शरीर में संक्रमण हो तो समय पर इलाज कर उसे ठीक किया जा सके. यह शिविर 10 बजे से लेकर 2 बजे दस दिन तक चलेगा. जिसमें कल 30 लोंगों की जांच की गई है और आज अभी तक आठ लोगों की जांच की गयी है.