बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: नौकरी के नाम पर 1500 महिलाओं से लाखों की ठगी, एनजीओ पर कार्रवाई की मांग - Fraud with women in Kaimur

कैमूर की 1500 बेरोगार महिलाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर यूपी के एक एनजीओ की ओर से ठगी की गई है. इस मामले को लेकर महिलाओं ने भभुआ थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है.

महिलाओं से ठगी
महिलाओं से ठगी

By

Published : Apr 9, 2021, 3:58 PM IST

कैमूर(भभुआ): 1500 बेरोजगार महिलाओं से ठगी करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की एक एनजीओ महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये की उगाही की है. इस मामले को लेकर महिलाओं ने भभुआ थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-साइबर अपराधियों ने युवक के खाते से 74 हजार रुपये उड़ाये, FIR दर्ज

बेरोजगार महिलाओं से ठगी
महिलाओं का कहना है कि बाल विकास शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित बचपन बचाओ परियोजना के तहत बहाली निकाली गई थी. जो पंचायत से लेकर प्रखण्ड जिला स्तरीय शिक्षक, कॉर्डिनेटर, सुपरवाइजर के पद के लिए थी. इस नौकरी के नाम पर उनसे 5 हजार से लेकर 25 हजार तक रुपये लिये गए है. इस दौरान महिलाओं को बताया गया कि बच्चों को शिक्षा देना है और उसके एवज में हर महीने पैसे दिए जाएंगे. लेकिन आज तक एक भी पैसा उन्हे नहीं मिला है.

पैसे वापस दिलाने की मांग
बता दें कि दो दिन पहले पीड़ित महिलाओं ने एनजीओ की दो महिला कर्मियों को पकड़कर कैमूर एसपी राकेश कुमार के हवाले किया था. पुलिस ने दोनों महिलाओं को बॉन्ड पेपर बना कर छोड़ दिया है और कार्रवाई में जुट गई है. वहीं, महिलाओं ने पहले ही एनजीओ संचालक को जेल भेजवा दी है. महिलाओं का कहना है कि जो गरीब परिवार से हैं वो गहने बेच कर पैसा दी है. ऐसे में उन्होंने भभुआ थाना में आवेदन देकर उनके पैसे वापस दिलाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details