बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में ठेकेदारों पर नल जल योजना में धांधली करने का आरोप, ग्रामीणों ने कहा- घर तक नहीं पहुंच रहा पानी - नल जल योजना में धांधली का आरोप

वार्ड प्रतिनिधि का कहना है कि चार साल से लाखों रुपये ठेकेदारों के लेने के बाद भी कार्य अधूरा छोड़ दिया है. 180 घरों में से सिर्फ 80 घरों में पाइप लगाया है. पैसे लेने के तीन साल बाद भी कार्य शुरू नहीं किया गया.

कैमूर-नल जल योजना
कैमूर-नल जल योजना

By

Published : Feb 24, 2021, 2:35 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 3:04 PM IST

कैमूर(भभुआ):बिहार सरकार एक तरफ नल जल योजना को घर-घर पहुंचाने के लिए कई गाइड लाइन जारी कर रही है. वहीं, नल जल योजनाओं को लेकर ठेकेदार अपनी जेब भरने में जुटे है. ताजा मामला भभुआ प्रखण्ड के रतवार पंचायत के शिवपुर गांव के वार्ड नम्बर 4 का है. जहां वार्ड सदस्य से पूरा पैसे लेने के चार साल बाद भी ठेकेदार दौरा कार्य नहीं पूरा किया गया. आधे से अधिक घरों में नहीं पहुंच रहा है.

ये भी पढ़ें-बिहार में 'बागपत कांड'! शराब तस्करों से मुठभेड़ में दारोगा शहीद, चौकीदार की हालत गंभीर

नल जल का कार्य अधूरा
वहीं, वार्ड प्रतिनिधि का कहना है कि चार साल से लाखों रुपये ठेकेदारों के लेने के बाद भी कार्य अधूरा छोड़ दिया है. 180 घरों में से सिर्फ 80 घरों में पाइप लगाया है. पैसे लेने के तीन साल बाद भी कार्य शुरू नहीं किया तो ठेकेदार पर केस किया गया. तब जाकर पानी का टंकी लग पाया, फिर भी कार्य अधूरा है. वहीं ग्रामीण बताते हैं कि कुछ गली में पानी जाता है, पर अधिकांश घरों में पानी नहीं जाता है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

चिंता में पड़े वार्ड सदस्य
ऐसे में अब वार्ड सदस्य चिंता में पड़ गए कि सरकार का सख्त आदेश है कि जो वार्ड में नल जल योजना सही से कार्य नहीं करेगा. वह वार्ड सदस्य पंचायत चुनाव भी नहीं लड़ेगा. साथ ही ग्रामीणों का भी तंज रोज सुनना पड़ता है. अब देखना होगा कि कब जिला प्रशासन कब तक इस मामले में कार्रवाई करता है.

Last Updated : Feb 24, 2021, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details