बिहार

bihar

ETV Bharat / state

टायर फटने के बाद पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार, चार घायलों में एक की स्थिति गंभीर - सड़क हादसे में चार लोग घायल

कैमूर के चैनपुर में टायर फटने से कार अनियंंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और खाई में गिर गई. हादसे में चार लोग घायल हुए हैं. जिसमें एक शख्स की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Four people injured road accident
Four people injured road accident

By

Published : Mar 17, 2021, 5:43 PM IST

कैमूर:चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हाटा के चार युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. बताया जा रहा है कि घायलों में एक शख्स की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक चकिया सैदपुर के बीच टायर फटने से हादसा हुआ.

चार घायल, एक की स्थिति गंभीर
घायलों में ग्राम हाटा के निवासी प्रेम कुमार केसरी, अनिल कुमार पटवा, वीरेंद्र शर्मा, कुबेर गिरी का नाम शामिल है. इन सभी में प्रेम केसरी की स्थिति बहुत ज्यादा गंभीर होने के कारण तत्काल उन्हें इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है. स्थानीय लोगों और परिजनों के मुताबिक प्रेम कुमार केसरी के भागीना की शादी तय हुई है. जिसमें रथ ठीक करने के लिए प्रेम केसरी अपने तीन मित्र कुबेर गिरी, अनिल पटवा, वीरेंद्र शर्मा को साथ लेकर कार से वाराणसी गए थे. वापसी के दौरान चकिया सैदुपुर मार्ग में अचानक कार के आगे का टायर ब्लास्ट कर गया.

ये भी पढ़ें- कैमूर: हत्या के एक मामले में 7 को आजीवन कारावास की सजा

टायर फटते ही गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. और खाई में गिर गई. इस दुर्घटना में कार में बैठे चारों लोग घायल हो गए. जिसमें कार चला रहे प्रेम कुमार केसरी की स्थिति सबसे अधिक गंभीर बताई गई है. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना तत्काल चकिया थाने को दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकालकर एंबुलेंस से तत्काल बीएचयू भेजा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details