कैमूर:भभुआ थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में जमीनी विवाद में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में प्रयाग सिंह, उनकी पत्नी भवानी देवी, बेटे रामप्यारे सिंह, ऋषि मुनि और उनकी पत्नी मुन्नी देवी घायल हो गई.
कैमूर: भूमि विवाद में हुई मारपीट, चार घायल - कैमूर में जमीनी विवाद में मारपीट
कैमूर में जमीनी विवाद में हुई मारपीट के दौरान चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जमीनी विवाद में झगड़ा
परिजनों ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसे परिवार में बहुत पहले ही बंटवारा कर बेटों में बांट दिया गया था. प्रयाग सिंह के हिस्से में जो जमीन थी, उस चार डिसमिल जमीन को गांव ही के सच्चन सिंह को बेच दिया था. इनके बड़े पुत्र रामप्रवेश सिंह मोहनिया में रहते हैं.
वाराणसी किया गया रेफर
इसकी जानकारी होते ही रविवार की सुबह वो अपने गांव पहुंचे तो, इनके पिताजी खेत में काम कर रहे थे. जमीन बेचने को लेकर गुस्से में बड़े बेटे रामप्रवेश सिंह और उनके बेटे संदीप और प्रदीप ने लाठी-डंडे से मार कर प्रयाग सिंह को खेत में ही घायल कर दिया. जब उनके परिजनों ने देखा तो उन्हें तुरंत वहां से सदर अस्पताल भभुआ में लाया गया. जिन्हें इलाज के बाद स्थिति समान्य ना होने पर ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया है.