बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: कोरोना से अबतक 4 की मौत, हाई अलर्ट पर पुलिस प्रशासन - कैमूर में कोरोना पॉजिटिव मरीज

कैमूर में रविवार को कोरोना से 72 घंटे के अंदर दूसरी मौत हो गई है. जिसके बाद प्रशासन हाई अलर्ट पर है. इस दौरान लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है.

kaimur
कैमूर में कोरोना से 4 की मौत

By

Published : Jul 12, 2020, 5:09 PM IST

कैमूर: जिले के भभुआ नगर में 72 घंटे के अंदर कोरोना से दूसरी मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार भभुआ वार्ड संख्या 22 के निवासी जिनकी उम्र 54 वर्ष थी, उसकी मौत रविवार को पटना में हो गई है.


पटना में हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार मरीज की शनिवार को तबियत बिगड़ने के बाद सदर अस्पताल भभुआ में कोरोना का टेस्ट किया गया. जिसके बाद उसे तुरंत एम्बुलेंस से पटना के लिए रेफर कर दिया गया. मरीज को जब पटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो उसके थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई.

कोरोना से दूसरी मौत
मरीज को सांस लेने में तकलीफ थी. जिसकी वजह से उसे रेफर किया गया था. भभुआ नगर में 72 घंटे के अंदर कोरोना से दूसरी मौत होने के बाद जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है. जिला मुख्यालय भभुआ में लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है.

हाई अलर्ट पर पुलिस प्रशासन
डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी के आदेश के बाद पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट है. बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. दूसरी तरफ पुलिस भी लगातार बाइक चेकिंग अभियान चलाकर बेवजह घूम रहें लोगों पर कार्रवाई कर रही है. जिले में कोरोना के 2 सौ से अधिक मामले हैं. हालांकि एक्टिव केस की संख्या 34 है. जबकि 4 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details