बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: ऑटो पलटने से 4 घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - road accident in Kaimur

रामपुर के बेलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत भभुआ-बेलाव पथ के बसुहारी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर ऑटो पलट गई. ऑटो में सवार चार लोग घायल हो गए. वहीं, इस हादसे में एक महिला की पैर टूट गR.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Feb 27, 2021, 4:31 PM IST

कैमूर:रामपुर के बेलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत भभुआ-बेलाव पथ के बसुहारी मोड़ के पासअनियंत्रित होकर ऑटो पलट गई. जिसके चलते ऑटो में सवार चार लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया. वहीं, घायलों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

यह भी पढ़ें: बोले तारकिशोर प्रसाद- पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार जानी तय

चेकिंग पोस्ट के पास हुआ हादसा
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेलाव-भभुआ पथ के बसुहारी मोड़ के पास बेलाव पुलिस द्वारा मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. जिसके चलते ऑटो चालक ने चेकिंग पोस्ट के पास ऑटो को रोका. वहीं, चेकिंग पूरा हो जाने के बाद जैसे ही ऑटो चालक ने ऑटो आगे बढ़ायी. वह अनियंत्रिनत हो कर पलट गयी. जिसमें सवार चार लोग घायल हो गए.

यह भी पढ़ें: पटना: पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी का विरोध जारी, कांग्रेसियों ने फूंका पीएम का पुतला

पुलिस पर लगाया हादसे का आरोप
वहीं, हादसे के बाद ग्रामीणों ने चेकिंग अभियान का विरोध करते हुए और हादसे का पुलिस पर आरोप लगाते हुए सड़क को आधे घंटे तक जाम कर दिया. पुलिस द्वारा काफी समझाने के बाद ग्रामीणों ने सड़क को खाली किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details