कैमूर(भभुआ):बिहार के कैमूर के महाराणा प्रताप मोहनिया कॉलेज (Maharana Pratap Mohania College) में आयोजित इंटर परीक्षा के तीसरे दिन चार छात्राएं पकड़ी गयी. आज शुक्रवार को दूसरे पाली में अंग्रेजी का पेपर था. ऐसे में चेकिंग के दौरान दो छात्राओं को चीट पेपर से नकल करते हुए पकड़ा गया. जबकि दो फर्जी छात्राएं भी पकड़ी गयी, जो अपने रिश्तेदारों की जगह हॉल में बैठकर परीक्षा दे रहीं थी. चारों परीक्षार्थियों को मोहनिया पुलिस को सौंप दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Bihar Inter exam 2023: नवादा में इंटर परीक्षा में नकल की 'शर्मनाक' तस्वीर, VIDEO VIRAL
भाभी की डिलीवरी तो तबीयत खराब होने का बहाना: मोहनिया थाना की महिला ASI मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महाराणा प्रताप मोहनिया कॉलेज सेंटर से चार महिला परीक्षार्थी पकड़ी गयी है. नेहा कुमारी और पुष्पा कुमारी नाम की छात्राओं को भी पकड़ा गया है. ये दोनों अपने रिश्तेदार की जगह परीक्षा दे रही थी. पकड़े जाने पर पुष्पा कुमारी ने बताया कि वह अपनी भाभी शकुंतला कुमारी की जगह परीक्षा दे रही थी. उनका रात में डिलीवरी हुआ है. भाभी बनारस में एडमिट है, इसलिए अंग्रेजी का परीक्षा देने के लिए सेंटर आ गयी. दूसरी छात्रा नेहा ने बताया कि उसकी आंटी की बेटी ज्योति कुमारी की तबीयत ठीक नहीं थी.
"महाराणा प्रताप महाविद्यालय मोहनिया जिसका सेंटर कोड 1618 है, यहां से दो फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया है. जबकि दो छात्राएं नकल करती पकड़ी गयी. चारों लड़कियों को एक्सपेल्ड करते हुए पुलिस को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है"- प्रोफेसर जगन्नाथ राय, एमपी कॉलेज
चार छात्राएं परीक्षा से निष्कासित, पुलिस को सौंपा:चारों छात्रों का इंटर परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है. मोहनिया पुलिस सभी को हिरातस में लेकर थाने ले गयी. बता दें कि बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षाएं चल रही है. तीसरे दिन पहले पाली में इतिहास और दूसरे पाली में अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित की गयी. इस बार राज्य में 1464 केंद्र बनाए गए हैं. 13 लाख 18 हजार 227 छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं. जिसमें 636432 छात्राएं और 682795 छात्र हैं. पहली बार परीक्षा में परीक्षार्थियों को यूनिक आईडी दिया गया है, ताकि कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित कराया जा सके. फिर भी लगातार नकल करने के मामले सामने आ रहे.