कैमूर: जिले में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को दो बड़ी सफलता हाथ लगी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की 4 बाइक, देशी कट्टा और 188 बोतल शराब के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया.
1 देशी कट्टा और 5 कारतूस बरामद
बताया जाता है कि जिले का चैनपुर थाना विशेष बाइक चेकिंग अभियान चला रहा है. इस दौरान पुलिस ने जब एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो वो भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने बाइक सवार का पीछा कर इसे धर दबोचा. पकड़े जाने पर दोनों युवक पुलिस को गोलमोल जबाब दे रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को शक के आधार पर चेक किया तो उनके बाद बाइक पर पीछे सवार युवक से 1 देशी कट्टा और 5 जिन्दा कारतूस बरामद किया. गिरफ्तार युवक की पहचान चैनपुर निवासी मुलायम यादव और भगवानपुर निवासी प्रेम बिन्द के रूप में हुई. वहीं, जब इन दोनों से आगे की पूछताछ की गई, तो पता चला कि बाइक भी चोरी की है.