बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बसपा के साथ RJD के पूर्व विधायक की नई पारी, प्रदेश अध्यक्ष पर लगाया वंशवाद का आरोप - विधानसभा चुनाव

अम्बिका यादव ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन्होंने यह फैसला लिया है. आरजेडी से उन्हें टिकट नहीं मिला इसीलिए उन्होंने बहुजन के साथ जाने का फैसला किया है.

bahujan party
bahujan party

By

Published : Feb 17, 2020, 8:08 AM IST

Updated : Feb 17, 2020, 8:43 AM IST

कैमूरः आरजेडी के पूर्व विधायक अम्बिका यादव ने पार्टी का साथ छोड़कर बहुजन का हाथ थाम लिया है. उन्होंने रामगढ़ में बीएसपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. इस दौरान पार्टी के कई नेता मौजूद रहे. अम्बिका यादव ने आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह पर वंशवाद का आरोप लगाया है.

रामगढ़ से दो बार रह चुके हैं विधायक
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह के शिष्य रहे अम्बिका यादव लगातार रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुके हैं. अम्बिका यादव ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन्होंने यह फैसला लिया है. आरजेडी से उन्हें टिकट नहीं मिला इसीलिए उन्होंने बहुजन का हाथ थाम लिया.

बसपा के साथ RJD के पूर्व विधायक की नई पारी

बदलते नजर आ रहे समीकरण
बता दें कि, 2015 में रामगढ़ सीट बीजेपी के खाते में चली गई. जगदानन्द ने 2009 विधानसभा चुनाव में अपने शिष्य अम्बिका यादव को जिताने के लिए अपने बेटे और बीजेपी उम्मीदवार सुधाकर सिंह को मैं हराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी, लेकिन अब समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं. चर्चा है कि आरजेडी का टिकट सुधाकर सिंह को मिलने जा रहा है. इसी बात को लेकर गुरु और शिष्य अलग-अलग दिख रहे हैं.

Last Updated : Feb 17, 2020, 8:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details