बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लोकतंत्र के महापर्व में सभी ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, पूर्व नक्सलियों ने किया मतदान - लोकतंत्र के महापर्व मनाने में पूर्व नक्सली शामिल

कैमूर के महापर्व में पूर्व नक्सली शामिल हुए. उन्होंने मतदान देकर काफी उत्साहित देखे. विनोबा गांव के छह पूर्व नक्सली सरकार की योजना से जुड़े.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Oct 28, 2020, 7:31 PM IST

कैमूर: लोकतंत्र के महापर्व में पूर्व नक्सली भी शामिल हुए. चैनपुर विधानसभा विनोबा नगर बूथ पर मतदान किया गया. इस गांव में 6 पूर्व नक्सली जो आज अपनी खेती-बाड़ी कर अपने परिवार के साथ खुश हैं.

पूर्व नक्सली ने वोट देकर खुशी जाहिर की
बिहार चुनाव 2020 को लेकर इस बार पूर्व नक्सली वोट देकर खुशी जाहिर की. पूर्व नक्सली उमा राम और ललन राम बताते है कि पहले भटक गए थे. आज बेहतर सरकार की नीतियों की वजह से मुख्यधारा में जुड़कर लोकतंत्र का महापर्व मना रहे हैं.

विनोबा नगर पहले था नक्सल प्रभावित
बता दें कि विनोबा नगर गांव कभी नक्सल प्रभावित गांव में आता था. पर इस गांव के जो नक्सली थे वो अब मुख्य धारा से जुड़ गये हैं और अपना परिवार का पालन पोषण खेती बाड़ी ओर सरकार के योजना से जीवन व्यतित कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details