बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: पूर्व नक्सली रमेश यादव गिरफ्तार, 12 वर्षों से था फरार - कैमूर में रमेश यादव गिरफ्तार

कैमूर में पुलिस ने पूर्व नक्सली रमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. रमेश यादव 12 वर्षों से फरार चल रहा था. पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है.

kaimur
पूर्व नक्सली रमेश यादव गिरफ्तार

By

Published : Oct 13, 2020, 5:04 PM IST

कैमूर: जिले में नौहट्टा थाना क्षेत्र के रेहल गांव के अलीयार यादव के बेटे और पूर्व नक्सली रमेश यादव को डबुआ गांव के कोरबा घाट के पास से गिरफ्तार किया गया है. विधानसभा चुनाव को लेकर कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद और अपर पुलिस अधीक्षक अभियान की देख-रेख में सीआरपीएफ 47 कंपनी कमांडर नौहट्टा थाना और अधौरा थाना के सहयोग से संयुक्त छापेमारी में यह कार्रवाई हुई.

डेटोनेटर लगाकर उड़ाने का प्रयास
रमेश यादव से अभी पूछताछ की जा रही है. एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि 6 अक्टूबर 2008 को आथन मोड़ के पास भागपा माओवादियों ने बारूदी सुरंग बिछाकर पुलिस पार्टी को डेटोनेटर लगाकर उड़ाने का प्रयास किया था.

बारह वर्षों से फरार
इस दौरान 10 किग्रा विस्फोटक, डेटोनेटर बरामद होने के आरोप में 19 प्राथमिकी नामजद अभियुक्तों में पूर्व नक्सली रमेश यादव घटना के बाद 12 वर्षों से फरार चल रहा था. एसपी दिलनवाज अहमद ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में लगातार गुप्त सूचना पर ऐसे अपराधी जो फरार चल रहे हैं, उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. पुलिस फिलहाल पूर्व नक्सली का आपराधिक इतिहास खंगालने में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details