बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: पूर्व विधायक ने रामगढ़ हाई स्कूल में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण

रामगढ़ हाईस्कूल में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का पूर्व विधायक ने निरीक्षण किया. इस दौरान पूर्व विधायक ने वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

कैमूर
कैमूर

By

Published : May 23, 2021, 3:50 PM IST

कैमूर(भभुआ):पूर्व विधायक अशोक सिंह ने रामगढ़ हाई स्कूल में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान पूर्व विधायक ने वहां उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को कई अहम दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर टीकाकरण एवं जांच कराने की अपील की.

इसे भी पढ़ें:सैलरी से जनसेवा करेंगे RJD विधायक चेतन आनंद, मम्मी से पॉकेट मनी लेकर चलाएंगे खुद का खर्चा

पूर्व विधायक ने कोविड सेंटर का किया निरीक्षण
बीजेपी के पूर्व विधायक अशोक सिंह ने लोगों से 2 गज की दूरी एवं चेहरे पर मास्क लगाने की बार-बार अपील की. इसी क्रम में वह रविवार को रामगढ़ के हाईस्कूल मैदान में पहुंचे. जहां वैक्सीनेशन सेंटर पर 18 से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरणचल रहा था. निरीक्षण के बाद पूर्व विधायक ने बताया कि टीकाकरण केंद्र पर सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है.

इसे भी पढ़ें:सागर हत्याकांडः पहलवान सुशील कुमार दिल्ली से गिरफ्तार, एक साथी भी अरेस्ट

स्वास्थ्य कर्मियों को दिशा-निर्देश
वैक्सीनेशन सेंटर पर एक ही जगह महिला और पुरुष का कोविड जांच किया जा रहा था. जिस पर विधायक ने अलग-अलग काउंटर बनाकर जांच करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से यहां पर खाने-पीने के लिए भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है. भोजन में दाल, चावल, सब्जी, सलाद, पापड़ की व्यवस्था की गई है. जो भी असहाय मजदूर और जरूरतमंद किस्म के लोग हैं, वह यहां आकर दो वक्त का भोजन कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details