कैमूरःआरजेडी नेता और बिहार सरकार केपूर्व मंत्री सुधाकर सिंह(Sudhakar Singh Attack On Nitish Kumar) ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर बड़ा हमला बोला है. पूर्व मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने की बेचैनी है. प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे तो उनकी आत्मा असंतुष्ट रह जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की कुर्सी स्वर्ग जाने का रास्ता है, पीएम बनेंगे तो उन्हें स्वर्ग में जगह मिल जाएगी. पूर्व मंत्री ने ये भी कहा कि आजकल के सभी मंत्री चपरासी हैं, रबड़ स्टांप हैं.
ये भी पढ़ेंःयूं मुस्कुरा कर टाल दी सुधाकर सिंह ने पिता के इस्तीफे की बात, सवाल पर साधी चुप्पी
'आजकल के सभी मंत्री चपरासी हैं' :पूर्व कृषि मंत्री यहीं नहीं रुके उन्होंने अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि 17 साल से सरकार है, सरकार तो वही पुरानी है, उसमें हम लोग नए आ गए हैं, अब नए लोगों की कितनी बात सुनी जाती है. आजकल के सभी मंत्री चपरासी हैं, कहने को तो मंत्री होते हैं मगर सरकार की नजर में चपरासी है, रबड़ स्टांप है, सचिव फाइल ला देता है तो, मंत्री हस्ताक्षर कर देते हैं कि मेरा मास्टर नाराज ना हो जाए. मास्टर उसे कहते हैं जो पार्टी का नेता होता है.
"17 साल से सरकार है, हम लोग तो नए आए हैं, आप लोग देख ही रहे हैं, नए लोगों की कितनी बात सुनी जाती है. आजकल के सभी मंत्री चपरासी हैं, कहने को तो मंत्री होते हैं मगर सरकार की नजर में चपरासी है, रबड़ स्टांप है, सचिव फाइल ला देता है तो, मंत्री हस्ताक्षर कर देते हैं कि मेरा मास्टर नाराज ना हो जाए. हमारे पार्टी के नेता अच्छे हैं मगर बगल वाली पार्टी जिसके साथ सरकार चल रहा है, अगर वह अच्छे हैं तो 17 साल से अलग क्यों थे और जब साथ में आ गए हैं कि हम अच्छे हैं, तो कुछ सुन लेनी चाहिए हमारी बात. यह सरकार मालिक मुख्तार की भूमिका में चल रही है. एक मालिक बाकी नीचे सभी मुख्तार लोग हैं क्या लोकतंत्र ऐसे ही चलेगा"- सुधाकर सिंह, पूर्व मंत्री
पत्रकारों के सवालों का नहीं दिया जवाबःआरजेडी नेता सुधाकर सिंह ने ये भी कहा कि हमें कृषि मंत्री बनाया गया और जब हम किसानों की बात को ही मुख्यमंत्री को नहीं समझा पाए तो हमारे मंत्री रहने का क्या लाभ. वहीं, सभा के अंत में जब पत्रकारों द्वारा पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह से कुछ अन्य जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बयान देने से साफ मना कर दिया. उन्होंने कहा कि इतना देर भाषण दिए हैं, उसी में से कुछ लिख लीजिएगा.
आदिवासी समाज के समारोह में पहुंचे थे पूर्व मंत्रीः दरअसल रविवार को बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में आदिवासी समाज के अभिनंदन समारोह में पहुंचे थे, जहां स्थानीय लोगों के द्वारा फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. समारोह के बाद खरवार आदिवासी समाज के समस्याओं पर चर्चा हुई, जहां पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा कि खरवार जाति को आदिवासी की पहचान तो मिली है मगर अन्य अधिकार छीन लिए गए हैं. आपको अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी एमपी एमएलए पर विश्वास ना करें चाहे वह चैनपुर में बैठे हो या पटना में बैठे हों. वो आप से कुछ कहेंगे और पटना जाकर कुछ कहेंगे. आपको अपनी लड़ाई खुद से लड़नी होगी. इस दौरान पूर्व मंत्री ने इशारों ही इशारों में कई बातें कहीं और बिहार सरकार पर जमकर भड़ास निकाला.