बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव वीरेंद्र सिंह का कोरोना से निधन - kaimur updates

कैमूर जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव वीरेंद्र सिंह का कोरोना से निधन हो गया. पिछले एक हफ्ते से उनका बनारस के किसी निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था.

कैमूर
अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव वीरेंद्र सिंह

By

Published : Apr 29, 2021, 2:45 PM IST

कैमूर : कैमूर जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव और वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह की बीती रात बनारस में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. उन्हें कोरोना संक्रमित होने के बाद बनारस में भर्ती कराया गया था.

ये भी पढ़ें :बिहारः कोरोना संक्रमित पिता के शव के संग 2 दिनों तक रही मासूम

एक सप्ताह से चल रहा था इलाज
बताया जा रहा है कि एक सप्ताह से उनका बनारस के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. उनकी मौत की खबर जैसे ही कैमूर जिले के अधिवक्ताओं को मिली वैसे ही चारों तरफ शोक की लहर दौड़ गई. अधिवक्ता संघ के संयुक्त सचिव मंटू पांडे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अधिवक्ता संघ की ओर से शोक संवेदना प्रकट की है और कहा कि वीरेंद्र सिंह काफी वरिष्ठ एवं तेज तर्रार अधिवक्ता थे. क्रिमिनल के वकील के तौर पर जिले में उनका नाम प्रचलित था.

वीरेंद्र सिंह की मौत एसोसिएशन के लिए बड़ी क्षति
उनके निधन से अधिवक्ताओं के साथ-साथ उन्हें जानने वाले लोग भी शोक व्याप्त हैं. जिला अधिवक्ता संघ ने भी उनकी मौत को एसोसिएशन के लिए बड़ी क्षति बताया है. वह पूर्व में बार एसोसिएशन के महासचिव पद पर भी रहे थे. उन्होंने महासचिव रहते हुए बार एसोसिएशन के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए थे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details