कैमूर(भभुआ): बिहार के कैमूर (Kaimur) जिले में वन विभाग (Forest Department) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल विभाग ने दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत करारी गांव में मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की सहयोग से झोंपड़ीनुमा घर की छज्जा से काला हिरण का छाल बरामद किया है. आपको बता दें कि गुप्त सूचना के तहत दुर्गावती थाना पुलिस को दूरभाष केंद्र द्वारा सूचना मिली थी. जिसके बाद वन विभाग को सूचना देते हुए पुलिस की सहयोग से बड़ी कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें : कैमूर में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, तेंदूपत्ता लदे 11 पिकअप वैन और ट्रैक्टर सहित 10 तस्कर गिरफ्तार
हांलाकि छापामारी के दौरान अभियुक्त फरार होने में सफल रहा. जो दुर्गावती थाना क्षेत्र के करारी गांव निवासी जियाउद्दीन खां के पुत्र नजीमुद्दीन खां बताया जा रहा है. वहीं कैमूर प्रमंडल वन विभाग के सहायक संरक्षक राजकुमार शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के सहयोग से वन विभाग की टीम शनिवार की दोपहर डेढ़ बजे दिन में घर पर छापामारी कर काला हिरण का छाल बरामद किया गया. जहां छाल में गोली लगने का होल का निशान है जो आरोपी द्वारा काला हिरण को गोली मारकर छाल को घर पर लाकर सुखाया जा रहा था.
वहीं सहायक संरक्षक राजकुमार शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया से यह काला हिरण का छाल बताया जा रहा है. इसे स्मगलिंग एंगल से विभाग जांच कर रही है. विस्तृत जांच के लिए भारतीय वन्य जीव संसाधन देहरादून भेजा जाएगा. जहां से जांच आने के बाद इसका पूर्ण रूप से पुष्टि कर स्पष्टीकरण हो पाएगा. तत्काल अभी फरार अभियुक्त को गिरफ्तार के लिए कोशिश किया जा रहा है क्योंकि गिरफ्तारी के बाद ही मामला को खुलासा किया जाएगा. जहां देहरादून से जांच आने के बाद काला हिरण का छाल की पुष्टि हो जाती है तो इसमें 7 साल की सजा भी हो सकती है.
इसे भी पढ़ेंः Patna News: पटना में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, हाथी दांत के साथ पकड़े गए 4 तस्कर