कैमूर (भभुआ):लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन ने गरीबों के लिए एक नेक पहल की है. इस भीषण परिस्थिति में कोई व्यक्ति भूखा न रहें, इसे लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने रैन बसेरा, भभुआ और शारदा ब्रजराज उच्च विद्यालय, मोहनीया में गरीबों को खाना खिलाया जा रहा है. बता दें कि यह भोजन मुफ्त में कराया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें:मोतिहारी: DM ने सामुदायिक रसोई में खाना खाकर किया भोजन के गुणवत्ता की जांच
गरीबों को खिलाया जा रहा खाना
नवदीप शुक्ला के निर्देश पर आपदा प्रबंधन पदाधिकारी प्रभात कुमार झा, भभुआ एसडीओ, मोहनीया सीओ समेत अन्य पदाधिकारी इस कार्य की लगातार निगरानी और अनुश्रवण कर रहे हैं. इस संबंध में समाज में भी जागरूकता का प्रचार किया जा रहा है. इस महामारी की वजह से रोजी-रोजगार भी बंद हो गया है. आर्थिक विपन्नता की स्थिति से भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. ऐसे लोगों को सामुदायिक किचन में मुफ्त में दोनों समय का भोजन कराया जा रहा है. भोजन के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल और सफाई का पूर्णतः पालन किया जा रहा है.