कैमूर (भभुआ):जिले केभभुआ थाना क्षेत्र के मोकरी गांव में कुएं में गिरने से 5 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई. मासूम बच्चे का शव दो घंटे बाद निकाला गया. बताया जा रहा है कि ननकू चौहान के 5 साल का बेटा नीतीश कुमार गांव में अपने दरवाजे पर खेल रहा था. खेलने के दौरान घर के दरवाजे पर ही एक कुआं था, जिसमें वह गिर गया और कुएं के तह में चला गया.
कैमूर: खेलने के दौरान कुएं में डूबने से 5 साल के बच्चे की मौत
कैमूर जिले में खेलने के दौरान कुएं में गिरने से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई. दो घंटे बाद बच्चे का शव निकाला गया. भभुआ सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. जिससे परिजनों में मातम छा गया.
5 साल के बच्चे की मौत
बच्चे के गिरते ही गांव के लोगों में हड़कंप मच गया और युवक ने परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद बच्चे के शव को करीब डेढ़ घंटे बाद कुएं से बाहर निकाला गया. जिसके बाद उसे परिजन भभुआ सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को लेकर परिजन अपने गांव मोकरी चले गए.