बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में पांच चोर गिरफ्तार, चोरी के 18 मोबाइल, 3 लैपटॉप सहित कई सामान बरामद - कैमूर में पांच चोर गिरफ्तार

कैमूर में चोरों के हौसले बुलंद (Thieves Morale High in Kaimur) हैं. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी के सामान भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने चोरों के गिरोह के सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पांच चोर गिरफ्तार
पांच चोर गिरफ्तार

By

Published : Dec 25, 2021, 6:51 PM IST

कैमूर (भभुआ):कैमूर में चोरी (Thefts in Kaimur) की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ताजा घटना में भभुआ डीएसपी सुनीता कुमारी (Bhabua DSP Sunita Kumari) ने पांच चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से चोरी किये गए 18 मोबाइल, तीन लैपटॉप, दो जोड़ा पायल एवं एक मंगलसूत्र बरमद हुआ है. सभी चोर कैमूर जिले के ही रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-बिहार में कोरोना के मामलों में इजाफा, ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच विभाग ने की 6 टीमें गठित

गिरफ्तार चोरों के नाम प्रदीप पटेल, देवा साह, विजय शंकर पांडेय, दीपक कुमार हैं. ये सभी भभुआ थाना क्षेत्र के शिवों गांव के रहने वाले हैं. पंकज कुमार नाम का एक चोर मोकारी गांव निवासी है. भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने बताया कि कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं ज्यादा ही हो रही थी. चोरी की सूचना भगवानपुर थाने में आवेदन के माध्यम से दिया जा रहा था.

'29 नवंबर को कोचाड़ी गांव में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसका आवेदन थाने को दिया गया था. चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया. गुप्त सूचना के आधार पर चोरों के गिरोह के सरगना प्रदीप पटेल को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने अपने दो साथियों देवा साह और विजय शंकर पांडेय के नाम बताये.'- सुनीता कुमारी, भभुआ एसडीपीओ

ये भी पढ़ें-Bihar Police SI Exam 2021: 26 दिसंबर को बिहार में दारोगा और सार्जेंट भर्ती परीक्षा, जानें जरूरी नियम

गठित टीम द्वारा इन तीनों को भी गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए सभी लोगों ने चोरी की घटना में संलिप्तता स्वीकार की है. चोरों ने बताया की जिले के कई अन्य थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. चोरी किये गये मोबाइल और अन्य सामानों को चोर ग्राम मोकरी के पंकज कुमार को बेच देते थे. पंकज का मोबाइल का दुकान है.

चोरी के गहने को चोर दीपक कुमार के भभुआ स्थित पटेल चौक पर ज्वेलरी दुकान पर बेचते थे. दुकानदार इनको मोटी रकम देता था. राशि को चोर आपस में बंट लेते थे. चोरों की निशानदेही पर मोबाइल दुकान का मालिक पंकज कुमार तथा ज्वेलर्स दुकान का मालिक दीपक कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से चोरी के भिन्न-भिन्न कंपनी के 18 मोबाइल फोन, 3 लैपटॉप तथा दीपक कुमार के पास से चोरी के गहने बरामद किये गये हैं.

ये भी पढ़ें-बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग पर गठबंधन में दरार! BJP बोली -JDU की मांग बेकार

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details