कैमूर (भभुआ):कैमूर में चोरी (Thefts in Kaimur) की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ताजा घटना में भभुआ डीएसपी सुनीता कुमारी (Bhabua DSP Sunita Kumari) ने पांच चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से चोरी किये गए 18 मोबाइल, तीन लैपटॉप, दो जोड़ा पायल एवं एक मंगलसूत्र बरमद हुआ है. सभी चोर कैमूर जिले के ही रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार में कोरोना के मामलों में इजाफा, ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच विभाग ने की 6 टीमें गठित
गिरफ्तार चोरों के नाम प्रदीप पटेल, देवा साह, विजय शंकर पांडेय, दीपक कुमार हैं. ये सभी भभुआ थाना क्षेत्र के शिवों गांव के रहने वाले हैं. पंकज कुमार नाम का एक चोर मोकारी गांव निवासी है. भभुआ एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने बताया कि कुछ दिनों से चोरी की घटनाएं ज्यादा ही हो रही थी. चोरी की सूचना भगवानपुर थाने में आवेदन के माध्यम से दिया जा रहा था.
'29 नवंबर को कोचाड़ी गांव में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसका आवेदन थाने को दिया गया था. चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया. गुप्त सूचना के आधार पर चोरों के गिरोह के सरगना प्रदीप पटेल को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने अपने दो साथियों देवा साह और विजय शंकर पांडेय के नाम बताये.'- सुनीता कुमारी, भभुआ एसडीपीओ
ये भी पढ़ें-Bihar Police SI Exam 2021: 26 दिसंबर को बिहार में दारोगा और सार्जेंट भर्ती परीक्षा, जानें जरूरी नियम