कैमूर: बिहार की भभुआ पुलिस ने नेशनल हाइवे पर वाहनों की जांच में पांच लाख रुपए कैश (Five Lakh Cash Found In Kaimur) के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी इतनी बड़ी कैश कैरी करने की कोई वाजिब डाक्यूमेंट नहीं दिखा पाया. पुलिस ने शख्स की नीले रंग की बाइक को भी जब्त कर लिया है. गिरफ्तार व्यक्ति दुर्गावती थाना क्षेत्र के महमूदगंज का निवासी विनोद पासवान (46 वर्ष) बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Road Accident In Kaimur: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
बताते चलें कि दुर्गावती पुलिस क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर गश्त के दौरान वाहन जांच कर रही थी. इसी क्रम में कर्णपुरा शिवशक्ति होटल के पास NH-2 पर पुलिस वाहन जांच कर रही थी तभी पश्चिम की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक व्यक्ति आ रहा था. पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो शख्स अपनी मोटरसाइकिल से भगाने की कोशिश करने लगा. इस दौरान पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें- RRB/NTPC बवाल: रिजल्ट में धांधली से धधक रहा बिहार या कोई साजिश? एक क्लिक में जानें सबकुछ
'शख्स मोटरसाइकिल से आ रहा था. टीम ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी ने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी और भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने उसे खदेड़कर गिरफ्तार किया. जांच में उससे 5 लाख रुपए कैश बरामद हुए हैं. सभी नोट 2000 रुपए की हैं. आरोपी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया कि रकम कहां से आई'- संजय कुमार, दुर्गावती थानाध्यक्ष, कैमूर
जांच के दौरान पुलिस ने 5 लाख रुपया कैश बरामद किया. पुलिस ने जब पूछा कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. पुलिस ने उसे संदिग्ध मानते हुए गिरफ्तार कर लिया और उसकी बाइक भी जब्त कर ली. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि वाहन जांच के क्रम में एक व्यक्ति को पांच लाख रुपए जिसमें दो हजार रुपए की नोट थी उसके साथ गिरफ्तार किया गया है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP