बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बंगाल में बिहार के 5 कांवरियों की मौत, शव पहुंचते ही गांव में छाया मातम - गोंई सवाजपुर

16 कांवरिया देवघर जल अर्पण करने गए थे. देवघर से कोलकाता जाने के क्रम में उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में 5 लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि 7 लोग घायल हैं. सभी घायलों का इलाज ट्रामा सेन्टर कोलकाता में चल रहा है.

4 मृतक कांवरियों का शव पहुंचा गांव

By

Published : Aug 8, 2019, 12:34 PM IST

कैमूर: झारखंड के देवघर गए कांवरियों की गाड़ी पलटने से जिले के 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि दुर्घटना में 7 लोग घायल हैं. सभी मृतक चांद प्रखंड स्थित गोंई सवाजपुर गांव के निवासी हैं. 5 मृतकों में से 4 का शव पैतृक गांव पहुंच गया है. जबकि एक का शव आना बाकी है. घायलों का इलाज कोलकाता के ट्रामा सेन्टर में चल रहा है.

दरअसल यह हादसा देवघर से कोलकाता जाने के क्रम में हुआ. हादसे के बाद आज सुबह मृतकों का शव गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही पूरे गांव में मातम छा गया. जानकारी के मुताबिक गांव के 16 कावरियां झारखंड के देवघर में बाबा बैद्धनाथ मंदिर गए थे. सभी कावरियां देवघर में जल अर्पित कर कोलकाता काली मां का दर्शन करने जा रहे थे. इसी क्रम में बंगाल के गोंडा में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

बंगाल में दर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन

4 कावंरियों की हालत गंभीर
सुबह 4 मृतक कावरियों का शव गांव में पहुंचते ही मातम का माहौल बन गया. मृतकों में शम्भू शाह (30 वर्ष), रेश्मी देवी पति गजाधर बिन्द (45 वर्ष), चंदा देवी पति कामेश्वर बिन्द (32 वर्ष), सतीश शर्मा (25 वर्ष) का शव गांव पहुंच चुका हैं. जबकि घायलों का इलाज कोलकाता के ट्रामा सेन्टर में चल रहा है. घायलों में 4 की हालात गंभीर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details