बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर के 5 स्वास्थ्य कर्मियों को भेजा गया पटना, कोरोना से बचाव के लिए लगाया जाएगा टीका

जिले में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर पांच स्वास्थय कर्मियों का चयन किया गया है. इन स्वास्थ्य कर्मियों को बुधवार यानी की आज पटना में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगाया जाएगा.

कोरोना वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन

By

Published : Dec 23, 2020, 7:56 AM IST

कैमूर:जिले में कोरोना वैक्सीनेसन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसी क्रम में जिले के चैनपुर प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पांच स्वास्थ्य कर्मियों को चयनित करते हुए पटना भेजा गया है. इन स्वास्थय कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन लगाया जाएगा.

5 स्वास्थय कर्मियों का किया गया चयन
इस संबंध में चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार और स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन तैयार हो चुकी है. अंतिम परीक्षण के बाद अब लोगों को वैक्सीन दिया जा रहा है. इसमें सर्वप्रथम वैक्सीन देने का कार्य स्वास्थ्य कर्मियों को किया जा रहा है.

स्वास्थय कर्मियों को लगाया जाएगा टीका
मंगलवार को 5 स्वास्थ्य कर्मियों का चयन वैक्सीन के लिए किया गया है. उन स्वास्थ्य कर्मियों में डॉ राजीव रंजन चिकित्सा पदाधिकारी खरीगांवा, सिद्धार्थ आर्यन लिपिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर, राहुल सक्सेना परिवार कल्याण कार्यक्रम चैनपुर, बेचन देवी आशा फैसिलिटेटर चैनपुर, मालती देवी आशा चैनपुर का नाम शामिल हैं. इन्हें पटना में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगाया जाएगा.

लोगों को किया जाएगा जागरूक
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तैयार किए गए वैक्सीन को लेकर सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार भी किए जा रहे है. इसे लेकर लोगों में कई तरह के भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जबकि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तैयार किए गए वैक्सीन 100% कारगर हैं. इन दुष्प्रचारों से निपटने के लिए ही सभी स्वास्थ्य संस्थानों से पांच-पांच लोगों को चयनित कर कोरोना संक्रमण से बचाव के टीकाकरण का कार्य पटना में किया जाएगा. टीकाकरण के उपरांत लोगों के अंदर विश्वास एवं जागरूकता फैलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details