बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में भीषण सड़क हादसा, कार में सवार 5 लोगों की मौत

कैमूर में एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गयी. मामला भभुआ के दुर्गावती थाना क्षेत्र का है. बता दें कि तेज रफ्तार कार रेलिंग से टकरा कर पुल के नीचे गिर गई थी. पढ़ें रिपोर्ट.

हादसा
हादसा

By

Published : Jul 20, 2021, 9:54 AM IST

Updated : Jul 20, 2021, 11:09 AM IST

कैमूर (भभुआ): जिले के दुर्गावती (Durgawati) थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक दुर्गावती थाना इलाके के कुल्हरिया मोड़ के पास एक कार अनियंत्रित होकर रेलिंग में टकरा गई. इसके बाद कार पुल के नीचे पानी में जा गिरी. लोगों के अनुसार कार की रफ्तार काफी तेज थी.

यह भी पढ़ें- ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, लोगों ने ट्रक को लगायी आग

कार में सवार 5 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. सभी पांचों लोग कैमूर जिला के रहने वाले थे. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी शवों को निकलवाया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है.

घटना को देख सभी का दिल दहल गया. लोगों ने तुरंत स्थानीय थाना को फोन किया. पुलिस ने किरान बुला कर कार को पुल के नीचे से निकाला. घटना को देखने के लिए काफी लोगों की भीड़ जुट गयी. कुछ देर तक रास्ते पर जाम जैसी स्थिति बन गई थी.

देखें रिपोर्ट

'मैं जमुरना गांव का निवासी हूं. मेरे गांव के दो लड़के थे, रोशन और पंकज. उनके साथ तीन और लोग थे. बनारस से आ रहे थे. कुल्हरिया मोड़ के पास हादसा हुआ. देर रात की घटना है. दो लोग जमुरना, दो बरेच और एक झिगनी गांव के रहनेवाले थे.'-संजय सिंह, मुखिया, जमुरना

'सभी का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में हो रहा है. वे लोग बनारस से फोर व्हीलर से आ रहे थे. वे कहीं घूमने गए थे. दुर्घटना के बाद पानी में गिरने से सभी की मौत हुई है. सरकार से अनुरोध है कि जो उचित मुआवजा हो पीड़ित परिवार को मिले.'-कमलेश सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि, भभुआ

स्थानीय लोगों के अनुसार दो लोग जमुरना गांव के थे, दो बरेच और एक झिगनी गांव के थे. सभी लोग बनारस गए हुए थे. बनारस से लौटते वक्त यह घटना हो गई. लोगों ने कहा, देर रात घटना घटी है. सुबह में किसी ने पुल के नीचे कार देखी तो सभी को बताया. सुबह में परिजनों को पता चला.

यह भी पढ़ें- Darbhanga News: यात्रियों से भरी बस खाई में पलटी, 2 की मौत

Last Updated : Jul 20, 2021, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details