बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: गलत रिपोर्ट के कारण 5 ANM निलंबित, डीएम ने प्रभारी को किया सस्पेंड

एएनएम ने इस मामले को लेकर अपने अधिकारिओं से गुहार लगाई. जिस पर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने एक्शन लेते हुए प्रधान लिपिक को सस्पेंड कर दिया है, और पीएचसी प्रभारी को कारण बताओं नोट्स जारी किया है.

कैमूर में गलत रिपोर्ट के माध्यम से 5 एएनएम निलंबित

By

Published : Aug 25, 2019, 11:53 AM IST

कैमूर : जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. मामला चैनपुर पीएचसी का है, जहां विभाग ने बिना किसी वजह के पांच एएनएम को निलम्बित कर दिया है.

कैमूर में गलत रिपोर्ट के कारण 5 एएनएम निलंबित

300 स्वास्थ्य कर्मियों का हुआ था तबादला
बताया जाता है कि डेढ़ माह पहले डीएम के आदेश पर 300 स्वास्थ्य कर्मियों का तबादला हुआ था. 21 अगस्त को डीएम ने मिटिंग में उन कर्मियों की सूची मांगी जो तबादले के बाद भी अपना प्रभार नहीं लिए हैं. आनन-फानन में चैनपुर पीएचसी प्रभारी ने उन पांच एएनएम की सूची दे दी जो अपने तबादले वाले स्थान पर कार्य कर रहीं थीं. जिसके बाद पांच एएनएम को निलम्बित करने का आदेश सिविल सर्जन के कार्यालय से जारी कर दिया गया.

डॉ. नवल किशोर चौधरी, डीएम

डीएम ने प्रधान लिपिक को किया सस्पेंड
इसके बाद एएनएम ने इस मामले को लेकर अपने अधिकारियों से गुहार लगाई. जिस पर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने एक्शन लेते हुए प्रधान लिपिक को सस्पेंड कर दिया है और पीएचसी प्रभारी को कारण बताओ नोट्स जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details