बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: आपसी विवाद में तालाब में डाला जहर, लाखों रुपये की मछलियां मरीं - कैमूर में तालाब में डाला जहर

कैमूर में आपसी विवाद में गांव के लोगों ने तालाब में जहर डाल दिया. जिसकी वजह से लाखों रुपये की मछलियां मर गईं. पीड़ित ने मुआवजे की मांग की है.

kaimur
लाखों रुपये की मछलियां मरीं

By

Published : Aug 27, 2020, 8:13 PM IST

कैमूर (भभुआ):जिले में आपसी विवाद में गांव के लोगों ने तलाब में जहर डाल दिया. जिससे लाखों रुपये की मछलियां मर गई. मामला भभुआ थाने के कटरा कला गांव का है. इसकी वजह से मछली पालक की परेशानी बढ़ गई है. जिसके बाद मछली और तलाब के पानी को लेकर मछली पालक थाना पहुंच गये.

गांव में चर्चा का विषय
मिली जानकारी के अनुसार सुबह में अचानक मछलियां पानी में उपला गईं. जिसके बाद मछली पालक ने मछली को बाहर निकाला तो, देखा कि सभी मछलियां मर गईं हैं. गांव में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दें यह दूसरी घटना है, जब तलाब में मछलियां मरी हैं.

कानूनी कार्रवाई की मांग
मछली पालक का कहना है कि पूर्व के विवाद को लेकर हर साल मेरे तलाब में जहर डाला जाता है. जिससे लाखों का नुकसान हो जाता है. मछली पाल कर ही हम घर परिवार को चलाते हैं. उन्होंने कहा कि अब कैसे घर-परिवार चलेगा. हम प्रशासन से मुआवजे के साथ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details