बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अंतर जिला प्रवासियों को लेकर कर्मनाशा से खुली पहली ट्रेन, 1320 यात्रियों को किया गया रवाना

यूपी-बिहार बॉर्डर पर लगातार प्रतिदिन हजारों की संख्या में प्रवासी बिहार आ रहें है. जिन्हें बसों से उनके गृह जिला तक भेजा जा रहा था. प्रवासियों के बढ़ती संख्या को देखते हुए कर्मनाशा रेलवे स्टेशन से ट्रेन की व्यवस्था की गई. मंगलवार को पहली ट्रेन को रवाना किया गया.

कर्मनाशा से खुली पहली ट्रेन
कर्मनाशा से खुली पहली ट्रेन

By

Published : May 12, 2020, 5:19 PM IST

Updated : May 12, 2020, 7:56 PM IST

कैमूर:यूपी-बिहार बॉर्डर स्तिथ कर्मनाशा रेलवे स्टेशन से कटिहार के लिए पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन को रवाना कर दिया गया है. यह पहली ऐसी ट्रेन है जो बिहार में आये प्रवासियों को उनके गंतव्य तक पहुचायेगी. यह ट्रेन दानापुर, बरौनी और कटिहार जंक्शन पर रुकेगी. इस ट्रेन में कुल 18 कोच में 1320 यात्रियों को भेजा गया है. ट्रेन में सभी प्रवासियों को सरकार की तरफ से निःशुल्क टिकट के साथ खाने का पैकेट और पानी का बोतल उपलब्ध कराया गया है. अधिकारियों ने ट्रेन को 10:20 मिनट पर कर्मनाशा स्टेशन से रवाना किया है.

'दानापुर, बरौनी और कटिहार जंक्शन तक जाएगी ट्रेन'
बता दें की यूपी-बिहार बॉर्डर पर लगातार प्रतिदिन हजारों की संख्या में प्रवासी बिहार आ रहें है. जिन्हें बसों से उनके गृह जिला तक भेजा जा रहा था. प्रवासियों के बढ़ती संख्या को देखते हुए कर्मनाशा रेलवे स्टेशन से ट्रेन की व्यवस्था की गई. मंगलवार को पहली ट्रेन को रवाना किया गया. यह ट्रेन तीन स्टेशन दानापुर, बरौनी और कटिहार स्टेशन पर रुकेगी.

कर्मनाशा रेलवे स्टेशन

हेल्थ जांच के बाद यात्रियों को किया गया रवाना
कोच संख्या 1, 2, 3, 4, 5, 6 और 9 में कटिहार जंक्शन पर उतारने वाले प्रवासियों को बैठाया गया है. कटिहार जंक्शन पर मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार के प्रवासियों को बैठाया गया है. वहीं, कोच संख्या 7, 8, 10, 11, 12, 13 में दानापुर जंक्शन पर उतरने वाले प्रवासियों को बैठाया गया है. दानापुर जंक्शन पर पटना, नवादा, जहानाबाद, पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, अरवल, नालंदा, सीतामढ़ी, गोपालगंज और दानापुर के प्रवासियों को बैठाया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कोच संख्या 14, 15, 16, 17, 18 में मौजूद प्रवासियों को बरौनी स्टेशन पर उतारा जाएगा. बरौनी जंक्शन पर बेगूसराय, खगड़िया, समस्तीपुर, बांका, मुंगेर, लखीसराय, जमुई, दरभंगा और मधुबनी के प्रवासियों को उतारा जाएगा. ट्रेन में बैठने से पहले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई और उनके हाथों को सेनेटाइजर किया गया और फिर टिकट दी गई.

'शाम 7 बजे कटिहार जंक्शन पहुंची ट्रेन'
ट्रेन शाम 7 बजे तक कटिहार जंक्शन पहुचने की उम्मीद है. रेलवे के वरीय अधिकारी डीएसओ आशीष मिश्रा ने बताया कि सभी को टिकट उपलब्ध करा दिया गया है. सभी यात्रियों को खाने-पीने के सामान देकर विदा किया गया है. उन्होंने बताया कि बीच मे कई चैन पुलिंग न हो इसलिए रेलवे फोर्स को ट्रेन में रवाना किया गया है. ट्रेन बीच मे कहीं नहीं रुकेगी. रेलवे के एक अन्य वरीय पदाधिकारी रूपेश कुमार ने बताया कि 18 कोच में 1320 यात्रियों को रवाना किया गया है. उन्होंने बताया कि यह पहली श्रमिक ट्रेन है जो बिहार से बिहार के लिए रवाना की गई है. आगे भी ट्रेन चलाने की बात कहीं जा रहीं है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन कैमूर का पूरा सहयोग मिला है.

Last Updated : May 12, 2020, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details