बिहार

bihar

कैमूर में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न, 19 प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम में कैद

By

Published : Oct 29, 2020, 11:27 AM IST

जिले में बुधवार को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 3 बजे तक मतदान की प्रक्रिया पूरी कर ली गई. इसके साथ ही सभी बूथों पर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. वहीं प्रथम चरण के चुनाव में भाग्य आजमाने वाले चैनपुर विधानसभा-206 में प्रत्याशियों की कुल संख्या 19 है.

first phase of election 2020 done in naxalite area
पहले चरण का मतदान पूर्ण

कैमूर:जिले में 28 अक्टूबर को नक्सल प्रभावित चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से संध्या 3 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न हुआ. चैनपुर विधानसभा क्षेत्र का ज्यादातर हिस्सा पहाड़ों पर बसा है, जो कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र है.

पहले चरण का मतदान पूर्ण

सुबह 7 बजे से मतदान किया गया था शुरू
इन विधानसभा क्षेत्रों के सभी चारों प्रखंडों चांद, चैनपुर, अधौरा, भगवानपुर में भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान का कार्य किया गया. इस दौरान पैरामिलिट्री फोर्स और स्थानीय पुलिस के सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाया गया. प्रथम चरण के चुनाव में भाग्य आजमाने वाले चैनपुर विधानसभा-206 में प्रत्याशियों की कुल संख्या 19 है.

जानिए प्रत्याशियों के नाम
इन प्रत्याशियों में निर्दलीय नीरज पांडे, दिनदयाल सिंह, मदन राम, विश्वनाथ बिंद, पुष्पा देवी, रामलाल सिंह, प्रभु सिंह, मजनू गौड़, शिव शंकर सिंह, पहलाद बिंद और भाजपा से बृज किशोर बिंद, कांग्रेस से प्रकाश कुमार सिंह, बसपा से मोहम्मद जमा खान, आजाद समाज पार्टी से दीवान अरशद हुसैन खान, राष्ट्रीय पीस पार्टी से शाहनवाज अंसारी, हिंदूवादी पार्टी से रेनू देवी, प्लूरल्स पार्टी से ऋतुराज पटेल, लोकजन पार्टी सेकुलर से रामराज शर्मा और राष्ट्रीय जनलोक पार्टी सत्य से धर्मेंद्र सिंह का नाम शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details