बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: फायरिंग की घटना में 2 गिरफ्तार, दो पक्षों के बीच हुए विवाद में 9 लोगों को लगी थी गोली

मामले की जांच कर रहे एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि एक महीने पहले से रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर भी दर्ज करवाई गई थी. कुछ लोग जमानत पर बाहर थे.

कैमूर में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में हुई फायरिंग

By

Published : Nov 13, 2019, 2:25 PM IST

कैमूर: जिले में बीती रात आपसी विवाद के दौरान गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें दो पक्षों के बीच के हिंसक झड़प में हुई फायरिंग में 9 लोगों को गोली लग गई और 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना को लेकर एसपी दिलनवाज अहमद ने कहा कि एक राइफल बरामद किया गया है, साथ ही 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.

एक बंदूक बरामद

आपसी विवाद में चली गोलियां
पूरा मामला जिले के नुआंव थाना क्षेत्र के सतोएवती गांव का है. बताया जाता है कि सातोएवती के बिन्दपुर्वा और गोरियारी ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प में गोलीबारी हुई. जिसमें 9 लोगों को गोली लगी. वहीं, 18 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

एसपी दिलनवाज अहमद

एसपी ने दी मामले की जानकारी
मामले की जांच कर रहे एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि एक महीने पहले से रास्ते को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था. दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर भी दर्ज करवाई गई थी. कुछ लोग जमानत पर बाहर थे.

दो पक्षों के बीच हुए विवाद में हुई फायरिंग

ये भी पढ़े-पूर्वांचल सांस्कृतिक मेला: मिथिला पेंटिंग के साथ लोगों को पसंद आ रहे पूर्वांचली क्राफ्ट्स

2 लोग हुए गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि मंगलवार को छोटे से विवाद को लेकर दोनों पक्षों बहस हुई जिसके बाद एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में 9 लोग घायल हो गए. उन्होंने कहा कि मुख्य अभियुक्त सहित 2 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी हैं. जिनके पास से बंदूक और खाली खोखा बरामद किया गया. लगभग एक दर्जन लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आगे कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details