बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच चली गोली, 1 आरोपी के साथ दो बंदूक बरामद

Firing in dispute over drain
नाली को लेकर विवाद में गोलीबारी

By

Published : Aug 1, 2020, 2:16 PM IST

कैमूर:जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार में नाली के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. मामला पंचायत तक पहुंच गया और पंचायती के दौरान एक पक्ष की ओर से अचानक गोलीबारी की जाने लगी. जिसमें एक युवक को दो गोलियां लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का नाम तारिक अनवर उर्फ तारिक अहमद उम्र 17 वर्ष पिता सरफराज अहमद खां बताया जा रहा है.

नाली को लेकर विवाद में गोलीबारी
घायल युवक के पिता ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले मो. इकबाल खान से नाली को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद कुछ लोगों की ओर से समझाने-बुझाने और पंचायती का कार्य चल रहा था. इसी दौरान इकबाल खान ने फोन करके अपने रिश्तेदारों को बुलाया. इसके बाद वहाजुल खान, रिजवान खान, इरफान खान तीनों के पिता कलामुद्दीन खान सभी ग्राम नौघरा के निवासी अपने हाथ में राइफल बंदूक लेकर आए और गोलीबारी करना शुरू कर दिया. जिसमें उनके बेटे तारिक अनवर को दो गोलियां लगी और वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गए. जिसके बाद लगातार आठ से दस गोली चलाई गई. जो इनके घर के दिवार में और घर के दरवाजे के पेड़ पर जगह पर लगी. लगातार गोली चलने के कारण आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

एक आरोपी हुआ गिरफ्तार
परिजनों की ओर से तारिक अनवर को वाहन पर लादकर चैनपुर थाने लाया गया. जहां से तत्काल इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल पहुंचाया गया. यहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया. वहीं, इस संबंध में जानकारी लेने पर कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि मारपीट के दौरान गोली चलने की घटना में घायल युवक को चैनपुर थाने से बयान लेकर अस्पताल भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि रात में अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई. जहां से दो लाइसेंसी दो नाली बंदूक और एक युवक सरताज खान को हिरासत में लिया गया है. जिन से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details