कैमूर: जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में तीन अलग-अलग क्षेत्रों मेंआग लगने के कारण जहां चार परिवार घर से बेघर हो गए. वहीं एक दुकानदार की गुमटी जल जाने की बात सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत इसिया के ग्राम भदौरा में रविवार की सुबह 8:30 बजे अज्ञात कारणों से मकान में आग लग गई. आग लगने से घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गया.
इसे भी पढ़े: प्राथमिकता के आधार पर पत्रकारों का होगा टीकाकरण, CM नीतीश ने फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में किया शामिल
अचानक लगी आग
आग लगने की जानकारी देते हुए कन्तू बिंद ने बताया कि सुबह के पहर अज्ञात कारणों से अचानक घर में आग लग गई. जिससे उनके घर में खाने पीने की सभी सामग्री सहित घर के सभी बच्चों एवं बड़ों के कपड़े, दैनिक उपयोग की वस्तुएं, चौकी, खटिया सहित सभी सामग्री जल गए हैं. अचानक हुए इस अगलगी के कारण कन्तू बिंद अपनी पत्नी एवं चार बच्चे व दो बच्चियों के साथ बेघर हो गए.
वहीं दूसरा मामला ग्राम पर्वतपुर की बताई जा रही है. जहां आग लगने से तीन लोगों के घर जलकर राख हो गए. आग से घर जलने वाले पीड़ित परिवारों में ग्राम पर्वतपुर के निवासी नचकी कुंवर पति स्वर्गीय कांता राय, मोहन राय पति मनबोध राय एवं नागा राय पिता बहादुर राय का नाम शामिल है. उक्त तीनों परिवारों का घर एक दूसरे से सटा हुआ था. आग लगने के कारण तीनों के घर जलकर बिल्कुल राख हो गया है. तीनों परिवार घर से बेघर हो चुके हैं. आग लगने के कारणों के विषय में कोई जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी है. वहीं एक अन्य मामले में चैनपुर प्रखंड के ग्राम बखारी देवी के समीप की है. जहां एक झोपड़ी एवं गुमटी में आग लग जाने से दुकान के अंदर रखी गई सभी सामग्री जलकर राख हो गया.
इसे भी पढ़े: सबक लें: बेटी की शादी के 5वें दिन शख्स की कोरोना से हुई मौत, शादी में सरीक हुए लोगों की बढ़ी चिंता
निरीक्षण के बाद होगा क्षति का आकलन
वहीं अगलगी की घटना से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्राम पर्वतपुर में आग लगने की घटना से संबंधित तीन लोगों की सूचना चैनपुर थाने में आवेदन के माध्यम से दिया गया है. लेकिन भदौरा एवं बखारी देवी की जानकारी इन्हें नहीं है. वहीं इससे संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि बखारी देवी में आग लगने से गुमटी जलने की एवं पर्वतपुर में 3 लोगों के मकान जलने की सूचना प्राप्त हुई है. स्थल निरीक्षण करवाने के उपरांत क्षति का आकलन करते हुए आगे की कार्रवाई होगी.