बांका: अमरपुर थानाक्षेत्र के विशनपुर पंचायत अंतर्गत गौरीपुर घोघा में दिवाली के दिन दो घरों में भयंकर आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि पलभर में सबकुछ जलकर राख हो गया.
बांका:दो घरों में लगी भीषण आग में लाखों की संपत्ति जलकर राख - विशुनपुर पंचायत का गौरीपुर घोघा गांव
बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र में दो घरों में भीषण आग लग गई. विशुनपुर पंचायत अंतर्गत गौरीपुर घोघा गांव में ये घटना हुई है. आग कैसे लगी फिलहाल इसकी जांच चल रही है. प्रथम दृष्टया पटाखे की चिंगारी से आग लगने की आशंका जाहिर की जा रही है. आग की इस घटना में परिवार वालों का सब कुछ जलकर राख हो गया है.
घर पर कोई नहीं था मौजूद
अच्छी बात ये रही कि जिस दौरान घर में अगलगी कि ये घटना हुई कोई घर में मौजूद नहीं था. इसलिए किसी तरह की जनहानि नहीं हुई. पीड़ित गृहस्वामी रूपेश मंडल एवं अमीत मंडल ने बताया कि शनिवार की रात्रि खाना खाकर ये लोग दिपावली का त्योहार मनाने पड़ोस के गांव में गये थे. तभी ग्रामीणों के द्वारा सुचना मिली कि इनके घर में आग लग गयी है.
ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू
आग लगने की सूचना जैसे ही गृहस्वामियों को मिली, ये फौरन मौके पर पहुंचे. लेकिन आग की लपटें बहुत तेज थी. जिसकी वजह से लाखों का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया है. अगलगी की घटना में अनाज, कपड़े व कीमती बर्तन सब कुछ जल गया है. वहीं पंचायत के मुखिया सुर्यदेव सिंह ने गौरीपुर गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया.