बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पहाड़ी क्षेत्र में लगी आग, 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू - fire in mountain area

कैमूर की शुकुलमढैया पहाड़ी पर अचानक आग लग गयी. आग लगने की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से 6 घंटे बाद आग पर काबू पाया.

पहाड़ी क्षेत्र में लगी आग
पहाड़ी क्षेत्र में लगी आग

By

Published : Feb 28, 2021, 1:03 PM IST

कैमूर: जिले के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र की शुकुलमढैया पहाड़ी के दक्षिणी हिस्से में आग लग गयी. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने भगवानपुर थाने को दिया. पहाड़ी क्षेत्र के जंगल में आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस ने वन विभाग को सूचित की. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों और टैंकर के पानी से वनपाल के माध्यम से 6 घंटे के बाद आग पर काबू पाया.

शहद निकालते समय लगी आग
जानकारी के मुताबिक कुछ लोग जंगल में मधुमक्खी के छत्ते से शहद निकालने गये थे. शहद निकालने के लिए मधुमक्खी को भगाने के लिए धुआं सुलगाये. इस दौरान धुएं से निकली चिंगारी से आग लग गयी. सूखे पत्ते और टहनियों में लगी आग बढ़ने लगी. जंगल से धुआं निकलता देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

ये भी पढ़ें- मिठाई की 2 दुकानों में लगी आग, लाखों का नुकसान

"अज्ञात लोगों के द्वारा जंगल में आग लगा दिया गया था. वन कर्मियों को भेजकर आग पर काबू पा लिया गया है."- चरित्र चौधरी, रेंजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details