जमुई: चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बासुकीटांड़ स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में सोमवार की दोपहर बाद शॉर्ट सर्किट से आगलग जाने से लाखों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
शाखा प्रबंधक बिट्टू शर्मा ने बताया कि वे लोग दोपहर 2:10 पर बैंक बंद कर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान किसी स्थानीय दुकानदार ने रास्ते में फोन पर सूचना दी की बैंक से धुआं निकल रहा है और बैंक का सायरन बज रहा है. जिसके बाद उन लोगों ने मामले की सूचना स्थानीय थाना और अग्निशमन विभाग को दी और खुद भी बैंक पहुंचे. इस दौरान बैंक पूरी तरह बंद था और अंदर से काफी धुआं निकल रहा था. जिसके बाद बैंक को खोल कर आग बुझाने का प्रयास किया गया.
कैश को कोई नुकसान नहीं
लगभग एक घंटे से भी अधिक समय के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. आग पर काबू पाने के बाद भी काफी देर तक बैंक से धुआं निकलता रहा. जिससे बैंक का कोई भी स्टाफ अंदर नहीं जा सका. धुआं निकलने के बाद जब बैंक के कर्मी और स्थानीय लोग अंदर पहुंचे तो देखा कि शार्ट सर्किट के कारण बैंक का सीसीटीवी, पासबुक, प्रिंटर, कंप्यूटर, पंखा सहित कुछ जरूरी कागजात भी जल गया है. बैंक के अन्य उपकरण को भी आंशिक रूप से नुकसान हुआ है. वहीं, कैश को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.