बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अगले महीने होनी है बेटी की शादी, आग में सारा सामान जलकर हो गया स्वाहा - village jamurni

दुर्गावती प्रखंड के जमुरनी गांव में दो घरों में अग लग गई. आग में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.

kaimur
आग में सारा सामान जलकर हो गया स्वाहा

By

Published : Apr 28, 2021, 2:06 PM IST

कैमूर:भभुआमें एक गांव से आग लगने की घटना सामने आई है. आग लगने की घटना में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. बताया जाता है कि जिस घर में आग लगी थी, उसी घर में अगले महीने बेटी की शादीहोनी है.

इसे भी पढे़ेंःखेत में लगी आग से झुलसकर 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, 2 दिन बाद मिला शव

9 जून को बेटी की शादी
जानकारी के अनुसार, मामला दुर्गावती प्रखंड के जमुरनी गांव का है. यहां के रहनेवाले रिद्धि राम और हीरा राम के घर में अचानक आग लग गई. आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. रिद्धि राम ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि 9 जून को बेटी की शादी है. शादी के लिए सामान खरीद कर घर में रखा था, जिसमें पंखा, टीवी, कुर्सी, टेबल, अटैची, कपड़ा, बर्तन एवं बेड था. इन सब सामानों के सहित घर में रखा अन्य सामान आग में जलकर राख हो गया.

आग में सारा सामान जलकर हो गया स्वाहा

रिद्धि राम ने दुख जताते हुए कहा कि अब बेटी की शादी कैसे होगी? कुछ समझ में नहीं आ रहा है. वहीं आग की घटना में हीरा राम के घर में रखा हुआ भूसा, गेहूं, चावल, चारपाई, साइकिल सहित घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. इस दुख की घड़ी में पीड़ितों ने जिला प्रशासन एवं समाजसेवियों से सहयोग और मुआवजे की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details