कैमूर: जिले के मोहनिया नगर के बाद बड़ा बाजार में स्थित 'द वैद्य होटल' में अग्निशमन विभाग की ओर से जन जागरूकता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम के माध्यम से लोगों कोआगसे बचाव और आग बुझाने की जानकारी दी गई. मोहनिया के अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक गर्मी में अगलगी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए लगातार जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-गैस गोदाम में लगी आग, एक के बाद एक धमाके से थर्रा उठा इलाका, देखिये EXCLUSIVE VIDEO
"बुधवार की शाम होटल में जागरूकता अभियान चलाने की विभाग द्वारा तिथि निर्धारित की गई थी. जिसके आलोक में मोहनिया नगर के बड़ा बाजार स्थित 'द वैद्य होटल' में अभियान चलाकर लोगों को आग लगने के कारण और बचाव की जानकारी दी गई. वहीं, होटलों में अगलगी की घटना होने पर काफी नुकसान होता है. होटल कई मंजिला होते हैं. जहां आग पर काबू पाना आसान नहीं होता है. इस पर विस्तृत चर्चा हुई है."-संजय कुमार सिंह, अग्निशमन अधिकारी, मोहनिया
ये भी पढ़ें-झोपड़ीनुमा घर में लगी आग, 200 बोझा गेहूं के साथ हजारों की संपत्ति जलकर राख
आग बुझाने की दी गई जानकारी
वहीं, इसके अलावा कपड़ा और अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने की जानकारी दी गई. साथ ही लोगों को बताया गया कि आग लगने पर घबराना नहीं चाहिए. बल्कि धैर्य से आग पर काबू पाने का प्रयास करना चाहिए. होटलों में आग से सुरक्षा के लिए मानक तय किये गए हैं. जिसके अनुरूप हर होटलों में यह व्यवस्था अनिवार्य रूप से होनी चाहिए. गैस सिलेंडर में लगी आग को कपड़े से ढंककर आसानी से बुझाया जा सकता है.