बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अग्निशमन विभाग ने चलाया जागरुकता अभियान, आग से बचाव और सावधानी के बताए तरीके - Fire awareness campaign in Mohania

मोहनिया में अग्नि सुरक्षा जागरुकता सप्ताह के अंतर्गत लोगों को आग लगने के कारण और बचाव का तरीका बताया गया. वहीं, ग्रामीणों को खाना बनाते वक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिए.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Apr 18, 2021, 2:05 PM IST

कैमूर:जिले के मोहनिया में अग्नि सुरक्षा जागरुकता सप्ताह के अंतर्गत लोगों को आग लगने के कारण व बचाव का तरीका बताया गया. अग्निशमन विभाग ने गांवों में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी गई. वहीं,अग्निशमन विभाग ने मॉकड्रिल किया.

यह भी पढ़ें: भीषण अगलगी में जले सात आशियाने, खुले आसमान के नीचे जीने को मजबूर पीड़ित

राज्य भर में चलाया जा रहा है अग्नि सुरक्षा सप्ताह
इस कार्यक्रम के जरिए आग लगने के कारणों और बचाव संबंधी जानकारी दी गई. इस मौके पर अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग द्वारा 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक राज्य भर में अग्नि सुरक्षा सप्ताह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

वहीं, अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने-अपने घर में अग्निशमन विभाग का नंबर जरूर रखें. ताकि किसी भी प्रकार का हादसा होने पर अग्निशमन विभाग मौके पर तुरंत पहुंच सके.

यह भी पढ़ें: नालंदाः गेहूं के खेत में लगी आग, 6 एकड़ में खड़ी फसल स्वाहा

यह भी पढ़ें: 4 वर्ष में भी नहीं मिला अग्नि पीड़ित परिवारों को मुआवजा, आंदोलन की चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details