बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर:खाना बनाने के दौरान चिंगारी से लगी आग, दो घर जलकर राख - कैमूर में दो घर जलकर राख

कैमूर के चांद थाना क्षेत्र में खाना बनाने के दौैरान चुल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गई. इस घटना में दो घर जलकर राख हो गया.

आग लगने से जला घर
आग लगने से जला घर

By

Published : Apr 26, 2021, 1:53 AM IST

कैमूर: जिले के चांद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भलुआरी में रविवार को खाना बनाने के दौरान चुल्हे से निकली चिंगारी से घर में भीषण आग लग गई. इस भीषण आग से दो परिवार का घर जल गया. आग इतनी भयानक थी कि घर के अंदर बंधी बकरियों को निकालना मुश्किल हो गया. जिन दो परिवारों के घर आग में जलकर राख हो गए, उनमें ग्राम भलुआरी के निवासी रमई राम के पुत्र अरविंद राम एवं शिवपूजन राम के पुत्र अशोक राम बताए गए हैं.

इसे भी पढ़े: कटिहार: फर्जी हस्ताक्षर कर एमडीएम के 800 क्विंटल चावल का गबन, FIR दर्ज

खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा:
जानकारी के मुताबिक रविवार को खाना बनाने के दौरान चुल्हे से निकली चिंगारी से घर में आग लग गई. घरवाले तो किसी तरह घर से निकलकर अपनी जान बचा लिए. मगर अरविंद राम के घर में बांधी गई तीन बकरियां उस आग में जिंदा जल गए. इसके साथ ही घर में रखे गए राशन, कपड़ा सहित दैनिक उपयोग की सभी चीजें आग की भेंट चढ़ गई. जबकि अशोक राम के घर में टीवी, खटिया, विस्तार मोबाइल, अनाज, सहित अन्य दैनिक उपयोग की चीजें जलकर बर्बाद हो चुकी है.

मुखिया ने की सहायता
आग लगने से दोनों परिवार बेघर हो गये. इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पंचायत के मुखिया बबलू सिंह ने पीड़ित परिवार को नगदी एवं 50 -50 किलो चावल दिया. ताकि वर्तमान समय में कुछ राहत मिले. वहीं अंचलाधिकारी की ओर से बताया गया कि आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है. स्थल निरीक्षण के लिए हल्का कर्मचारी को निर्देशित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details