कैमूर(नुआव): जिले में सोमवार की रात 20 वर्षीय युवक की गला काट कर हत्या दी गई. इस मामले में मृतक के पिता ने थाने में 8 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिक दर्ज करायी है. इस घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुनिता सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की ओर से लिखित आवेदन पर 8 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की अनुसंधान करने मे जुटी हुई है.
कैमूर: नुआव हत्याकांड मामले में 8 लोगों पर FIR दर्ज, पुलिस कर रही छापेमारी - मोहनिया डीएसपी रघुनाथ प्रसाद सिंह
कैमूर के नुआव में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां अपरादियों ने एक महीने में 2 हत्याओं को अंजाम दिया है. वहीं, मृतक के परिजनों की ओर से 8 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया गया है.
हत्या के मामले में 8 पर FIR दर्ज
वहीं, इस घटना को लेकर पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. लोग कई तरह के चर्चा करने लगे हैं. मृतक की बहन ने बताया कि सोमवार की रात हम लोग दरवाजा बंद कर सो रहे थे. लेकिन अपराधी कैसे आया और कैसे हत्या हुई. परिवार को लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी. उन्होने बताया कि इस घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह पिता भाई सूरज को जगाने के लिए उसके कमरे में गये. तो वह खून से लथपथ बेड पर पड़ा हुआ था.
एक महीने में हुई 2 हत्याएं
मोहनिया डीएसपी रघुनाथ प्रसाद सिंह भी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से घटना की जानकारी ली. डीएसपी ने बताया कि पुलिस हर एक बिंदु पर जांच करने में जुटी हुई है. बता दें कि नुआव थाना क्षेत्र में एक महीने में दो हत्या हो जाने से पूरे बाजार के लोगों में दहशत का माहैल है. कुछ दिन पहले ही जमीन विवाद में मेडिकल संचालक प्रेम चंद्र जायसवाल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. इसी बीच सिंगार व्यवसाई ओम प्रकाश गुप्ता के बेटे सूरज गुप्ता की अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी.