कैमूर:जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के 10 पंचायतों में फरवरी माह में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है. इसको लेकर 29 दिसंबर 2020 को पैक्स मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया था. मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद स्थानीय पैक्स मतदाताओं से 29 दिसंबर से 8 जनवरी 2021 तक दावा आपत्ति लिया गया.
कैमूर: पैक्स चुनाव को लेकर दावा आपत्ति के बाद अंतिम मतदाता सूची का किया गया प्रकाशन
पैक्स चुनाव को लेकर प्रकाशित मतदाता सूची में वैसे मतदाता जिनका नाम प्रकाशित मतदाता सूची में नहीं था, उनके नामों को दावा आपत्ति के बाद जुड़वाकर प्रकाशित कर दिया गया है.
मंगलवार को फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन प्रखंड कार्यालय में कर दिया गया है. इससे संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर बीडीओ राजेश कुमार ने बताया कि आगामी 15 फरवरी को पैक्स का चुनाव 10 पंचायतों में होने वाला है. जारी की गई पैक्स मतदाता सूची पर दावा आपत्ति लेने के बाद उन दावा आपत्तियों को पूर्व के मतदाता सूची से मिलान किया गया. जिसके बाद उनका निराकरण करते हुए फाइनल मतदाता सूची का प्रकाशन 12 जनवरी को कर दिया गया है.
दावा आपत्ति के बाद जोड़े गए नाम
प्रकाशित मतदाता सूची में वैसे मतदाता जिनका नाम प्रकाशित मतदाता सूची में नहीं था, उनके नामों को दावा आपत्ति के बाद जुड़वाकर प्रकाशित कर दिया गया है. पैक्स चुनाव की तिथि घोषित हो गई है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.