कैमूर (भभुआ): बिहार के कैमूर में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट (Fight Over Land Dispute in Kaimur) का मामला सामने आया है. जिले के नुआंव थाना क्षेत्र के एंवती गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. मामला यहां तक आ पहुंचा की दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. बढ़ते विवाद के बीच महिलाएं जब बीच-बचाव करने पहुंची तो उनको भी पीट दिया गया. दोनों पक्षों से चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, सभी घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जाया गया है.
ये भी पढ़ें-बासगीत पर्चाधारियों की जमीन पर दबंगों का कब्जा, पीड़ितों ने CO से लगाई गुहार
जमीन विवाद में मारपीट :घटना रविवार की बताई जा रही है लेकिन मारपीट का हिंसक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि एंवती गांव के दो पक्ष के बीच पहले से ही जमीन विवाद चल रहा था, इस दौरान विवादित जमीन के सवाल पर रविवार को दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमला बोल दिया. जिसमें दोनों पक्ष से चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. वायरल वीडियो में महिलाओं के ऊपर भी लाठी-डंडों से हमला किया गया.