बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 3 घायल और 4 भेजे गये जेल

कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. जिससे 3 लोग घायल हो गये. पुलिस दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी.

3 लोग घायल
3 लोग घायल

By

Published : Oct 10, 2021, 5:07 AM IST

कैमूर:जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र (Chainpur Police Station Area) के ग्राम बिड्डी में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट (Fight Between Two Sides) हुई. इस मारपीट के दौरान 3 लोग घायल हो गए. जिनको इलाज के लिए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Chainpur Community Health Center) में भर्ती कराया गया. वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों के द्वारा की गई शिकायत के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें- गया में मुखिया प्रत्याशी के परिवार पर हमला, 3 बेटे और बहू समेत 6 लोग जख्मी

इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि ग्राम बिड्डी में शनिवार दो पक्षों के बीच चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट हुई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस मारपीट में कृपाशंकर सिंह और बाबूलाल सिंह के सिर में चोट लगी है. जिनका इलाज चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.

गौरतलब है कि इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. प्रथम पक्ष जगजीत सिंह के द्वारा दिए गए आवेदन में 7 लोगों के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें बताया गया है कि वह दरवाजे पर बैठे थे, तभी शेषमुनि सिंह सहित सात लोग दरवाजे पर आकर गाली गलौज एवं लाठी-डंडे से मारपीट करने लगे. जिसमें यह लोग घायल हो गए हैं.

ये भी पढ़ें- जमुई के रतनपुर में दो मुखिया प्रत्याशी के समर्थक भिड़े, चार घायल

वहीं, दूसरे पक्ष से ग्राम बिड्डी के ही निवासी शेषमुनी सिंह के द्वारा आवेदन दिया गया. जिसमें 3 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. उनके द्वारा बताया गया कि अपने दरवाजे पर बैठे थे. उस दौरान दूसरे पक्ष के लोग गाली गलौज करते हुए इनके दरवाजे पर पहुंचे और मारपीट किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details