बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर के देवहलिया में दो दलों के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट, घंटेभर प्रभावित रहा मतदान - बिहार चुनाव 2020

बूथ संख्या 122, 123 और 124 पर दो पार्टी के कार्यकर्ता किसी विशेष प्रत्याशी के पक्ष में जबरदस्ती वोटिंग कराना चाह रहे थे. इसके बाद दो दलों को कार्यकर्ताओ के बीच गहमागहमी शुरू हुई. धीरे-धीरे नौबत मारपीट तक आ पहुंची. मौके पर लगभग 1 घंटे तक मतदान प्रभावित रहा.

कैमूर
कैमूर

By

Published : Oct 28, 2020, 5:12 PM IST

कैमूर:बिहार विधानसभा के पहले चरण का मतदान छिटपुट घटानाओं के साथ समापन की ओर बढ़ रहा है. इसी क्रम में जिले के रामगढ़ के देवहलिया में दो राजनीतिक पार्टी के समर्थकों में जमकर मारपीट हुई. हंगामा देवहलिया के बूथ संख्या 122, 123, 124 पर हुआ. इस, दौरान कुछ देर के लिए मतदान भी प्रभावित हुआ. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस बल ने तुरंत स्थिति को अपने नियंत्रण में ले लिया. जिसके बाद स्थित सामान्य हुआ.

जबरदस्ती वोटिंग करवाने का है मामला
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बूथ संख्या 122, 123 और 124 पर कुछ पार्टी के कार्यकर्ता किसी विशेष प्रत्याशी के पक्ष में जबरदस्ती वोटिंग कराना चाह रहे थे. इसके बाद दो दलों को कार्यकर्ताओं के बीच गहमागहमी शुरू हुई. धीरे-धीरे नौबत मारपीट तक आ पहुंची. मौके पर लगभग 1 घंटे तक मतदान प्रभावित रहा. हालांकि, पुलिस ने स्थिति को अपने नियंत्रण में लेकर मामला को शांत करवा दिया है.

देखें रिपोर्ट

तीन चरणों में मतदान
गौरतलब है कि इस बार के चुनाव में महागठबंधन यानी राजद के नेतृत्व में कांग्रेस और सीपीआई और सीपीएम चुनावी मैदान में हैं. जबकि एनडीए नीतीश कुमार के नेृतत्व में हिंदुस्तान आवाम मोर्चा और विकाशसील इंसान पार्टी के साथ चुनाव लड़ रही है. 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होने हैं. पहले चरण के लिए मतदान जारी है. दूसरे चरण में तीन नवंबर और तीसरे चरण में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि चुनाव नतीजे दस नवंबर को आएंगे.

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर चुनाव आयोग की ओर से जारी दिशा निर्देश का सख्ती से पालन किया जा रहा है. पहले चरण में मतदान के लिए 31 हजार 380 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिन सीटों पर 16 से अधिक प्रत्याशी हैं, वहां दो-दो बैलेट यूनिट की व्यवस्था है. इस चरण में 41 हजार 689 बैलेट यूनिट का उपयोग होगा. कोरोना संक्रमित या मानक से अधिक तापमान वाले मतदाताओं को अंतिम घंटे में मतदान करना का मौका मिलेगा.

बिहार विधानसभा चुनाव : पहले चरण का मतदान

  • कोविड-19 में पहला चुनाव
  • 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान
  • पहले चरण में 1,066 प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर
  • कुल प्रत्याशियों में 114 महिला
  • कुल वोटर - 2.14 करोड़
  • पहले चरण में मैदान में सरकार के 8 मंत्री की साख दांव पर
  • पहला चरण: जेडीयू- 35, बीजेपी- 29, हम- 6, वीआईपी एक सीट पर मैदान में
  • पहला चरण: आरजेडी 42, कांग्रेस- 21, सीपीआई के उम्मीदवार मैदान में

ABOUT THE AUTHOR

...view details