बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: 2 पक्षों के बीच हुई मारपीट, 3 लोग जख्मी - 2 पक्षों के बीच हुई मारपीट

कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र में 2 परिवारों में जमकर मारपीट हो गई. इसमें 3 लोग जख्मी हो गए.

Kaimur
2 पक्षों के बीच हुई मारपीट, 3 लोग जख्मी

By

Published : Feb 2, 2021, 8:11 PM IST

कैमूर:जिले के सोनहन थाना क्षेत्र में 2 परिवारों के बीच मारपीट हुई. इसमें एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलों को भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया है.

2 परिवारों में हुई मारपीट
बताया जाता है कि सोनहन थाना क्षेत्र के कैथी गांव में जहुर मिंया और मुस्तफा अंसारी का परिवार आमने सामने रहता है. मंगलवार को दोनों के परिवार में बच्ची ने जन्म लिया. बच्ची के जन्म की सुचना पर बहरूपिये दोनों परिवार के पास खुशी की बख्शीश मांगने पहुंच गए. इस बीच मुस्तफा अंसारी की पत्नी द्वारा जहुर मिंया के परिवार पर टोनबाजी करते हुए बख्शीश के पैसे देने की मांग की गई. इस पर दोनों पक्षों में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई, देखते ही देखते जम कर मारपिट में एक पक्ष के मुस्तफा अंसारी, महेपरा बेगम और उनका बेटा अहमद अंसारी बुरी तरह घायल हो गया.

अस्पताल में घायलों का इलाज जारी
वहीं, इसकी घटना की सूचना सोनहन थाना पुलिस को दी गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया और सभी घायलों को इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल में भर्ती करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details