कैमूर (भभुआ): जिले के भभुआ सदर अस्पताल के ओपीडी काउंटर पर सोमवार को पर्ची कटवाने को लेकर जमकर मारपीट होने का मामला सामने आया है. एएनएम और डाटा ऑपरेटर में पर्ची कटवाने को लेकर मारपीट हो गई. कुछ देर तक यह हाई वॉल्टेज ड्रामा चलता रहा.
जानकारी के अनुसार, एक एएनएम भभुआ सदर अस्पताल अपने परिवार का इलाज कराने पहुंची थी. ओपीडी काउंटर पर पर्ची कटाने गई तो काफी भीड़ थी. स्टॉफ के नाते उन्होंने ऑपरेटर से पर्ची कटाने का अनुरोध किया. इस बात पर डाटा ऑपरेटर ने लाइन में लग कर पर्ची कटवाने की बात कही. इसी बात पर दोनों में मारपीट हो गई. जिसके कारण काफी देर तक ओपीडी काउंटर पर कार्य बाधित रहा.