बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर: सरकारी गाइडलाइन के अनुसार ही मनाए जाएंगे पर्व-त्योहार - कोरोना नियम नहीं मानने वालों पर होगी कार्रवाई

भभुआ एसडीएम ने चैत्र नवरात्र, रामनवमी और रमजान को लेकर प्रखंड कार्यलय के बहुद्देश्यीय भवन में समिति की बैठक की. बैठक में सभी लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शांतिपूर्वक पर्व-त्योहार मनाने की अपील की गई.

जिला प्रशासन की कोरोना गइडलाइन के तहत पर्व-त्योहार मनाने की अपील
जिला प्रशासन की कोरोना गइडलाइन के तहत पर्व-त्योहार मनाने की अपील

By

Published : Apr 14, 2021, 12:49 PM IST

कैमूर: भभुआ एसडीएम जन्मेंजय शुक्ला ने चैत्र नवरात्र, रामनवमी और रमजान को लेकर प्रखंड कार्यलय के बहुद्देश्यीय भवन में समिति की बैठक की. बैठक के दौरान जिला प्रशासन ने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए शांतिपूर्वक पर्व-त्योहार मनाएं.

सभी लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन कर पर्व त्योहार मनाने की अपील
वहीं भभुआ एसडीएम ने कहा कि सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है, उसके अनुसार सारे कार्यक्रम मनाए जाएंगे. तभी प्रशासन सभी का सहयोग करेगा. कोरोना गाइड लाइन के नियम है, वो सभी वर्ग के लोगों के लिए है, इस मामले में किसी को भी छूट नहीं दी जा रही है और ना ही दी जाएगी.

कोरोना नियम नहीं मानने वालों पर होगी कार्रवाई
एसडीएम ने स्पष्ट तौर पर कहा कि सरकार ने मंदिर मस्जिद को भी 30 अप्रैल तक बंद रखने का निर्देश दिया है. अगर फिर भी लोग नहीं मान रहे हैं तो, जांच कर वैसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details